Congress 7th List: कांग्रेस की 7वीं सूची में छत्तीसगढ़ की सुरजगढ़ सीट से शशि सिंह, रायगढ़ से मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर से बिरेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. जबकि तमिलनाडु के मयिलादुथुराई सीट से कांग्रेस ने आर सुधा को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने अबतक 196 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 196 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जिसमें उसने पहली सूची में 39, दूसरी सूची में 43, तीसरी सूची में 56 उम्मीदवार घोषित किए थे. जबकि चौथी सूची में 45, पांचवीं सूची में 3 और छठी सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.
कांग्रेस ने छठी सूची में भी पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को पांच उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की थी. जिसमें सबसे प्रमुख नाम प्रह्लाद गुंजल का है जिन्हें राजस्थान की कोटा संसदीय सीट से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया है. गुंजल हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस ने राजस्थान के अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर, कोटा से प्रह्लाद गुंजल और तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से सी.रॉबर्ट ब्रूट को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को तीन उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी जिसमें जयपुर लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बदला गया. सुनील शर्मा के स्थान पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया.
18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू
देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतगणना चार जून को होगी.
Also Read: वरुण गांधी को कांग्रेस से मिला खुला ऑफर, अधीर रंजन चौधरी ने बताया दबंग नेता