15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diamond Harbour Lok Sabha Election Result 2024: टेएमसी के अभिषेक बनर्जी 710930 वोटों से जीते, बीजेपी के अभिजीत दास को करना पड़ा हार का सामना

Diamond Harbour Lok Sabha Election Result 2024: डायमंड हार्बर लोकसभा चुनाव 2024 के से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी बीजेपी के अभिजीत दास (बॉबी) को 710930 हजारों वोटों से हरा दिया है.

Diamond Harbour Lok Sabha Election Result 2024: भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनावों में, डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में अनुमानित मतदाता मतदान 76.62% था. ध्यान देने वाली बात यह है कि 2019 में, इस सीट पर 82% मतदान हुआ, जबकि 2014 में यह 81% और 2009 में 81% था. 2019 के लोकसभा आम चुनावों में, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने इस सीट पर भाजपा के नीलांजन रॉय को 3,20,594 मतों के अंतर से हराया था. वही 2014 के लोकसभा चुनाव में, इस सीट पर टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने सीपीएम के डॉ. अबुल हसनत को 71,298 वोटों के अंतर से हराया था.

2019 के लोकसभा चुनाव में, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी को इस सीट पर 56.13% वोट मिले थे. 2014 में, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी को इस निर्वाचन क्षेत्र में 42.05% वोट मिले थे. 2009 के लोकसभा चुनाव में, टीएमसी के सोमेंद्र नाथ मित्रा को डायमंड हार्बर में 53.56% वोट मिले थे. इस डेटा से तो यह साफ हो रहा है कि इस लोक सभा सीट पर टीएमसी का दबदबा रहा है.

डायमंड हार्बर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की बात करें तो टेएमसी के अभिषेक बनर्जी ने10,48,230 (+ 7,10,930) वोटों से जीत दर्ज किया हैं. वही बीजेपी के अभिजीत दास (बॉबी) 33,7300 ( -710930) वोटों से हार चुके हैं.

2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के नाम कुछ इस प्रकार है

  1. अनीसुर रहमान एस.के. निर्दलीय (आईएनडी)
  2. पुलकेश मोंडल, निर्दलीय (आईएनडी)
  3. कलीमुद्दीन एस.के., इंडियन नेशनल सोशलिस्टिक एक्शन फोर्सेज (आईएनएसएएफ)
  4. मजनू लस्कर, ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (एआईएसएफ)
  5. अभिजीत दास (बॉबी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
  6. अभिषेक बनर्जी, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
  7. काशीनाथ मोंडल, निर्दलीय (आईएनडी)
  8. सुब्रत बोस, निर्दलीय (आईएनडी)
  9. मलय गुहा रॉय, निर्दलीय (आईएनडी)
  10. प्रतीक उर रहमान, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) (सीपीआईएम)
  11. रामकुमार मोंडल, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) (एसयूसीओआईसी)
  12. दशरथी पाइक, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी)

Mahua Moitra Krishnanagar Election Result 2024 : भाजपा को पीछे छाेड़ कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा निकली आगे, वोटों की गिनती जारी

Lok Sabha Election Result: इन 5 सीटों पर सोशल मीडिया की कड़ी नजर, जानें क्या है खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें