Elections Results : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित सामने आ गये हैं. कंगना रनौत और हेमा मालिनी ने लोकसभा चुनाव जीत लिया है. मंडी से कंगना ने 74 हजार वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं मथुरा से हेमा मालिनी ने हेट्रिक लगाते हुए तीसरी बार जीत दर्ज की है. हेमा मालिनी ने कांग्रेस के मुकेश धनगर को करीब तीन लाख वोटों से हरा दिया है. वहीं, चर्चित महिला उम्मीदवारों कुछ महिला चुनाव हार भी गई हैं. इनमें प्रमुख है अमेठी से स्मृति ईरानी, और अनंतनाग से महबूबा मुफ्ती. इसके अलावा सिंहभूम से गीता कोड़ा और दुमका से बीजेपी की सीता सोरेन भी चुनाव हार गई हैं. वहीं मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव चुनाव जीत गई हैं. कृष्णानगर से टीएमसी की महुआ मोइत्रा भी जीत गई हैं. अमरावती से बीजेपी की नवनीत राण, बारामती से एनसीपी की सुप्रिया सुले ने भी जीत दर्ज की हैं.
महिला उम्मीदवारों की संख्या में लगातार वृद्धि
अगर आंकड़ों की बात करें तो लोकसभा चुनाव लड़ने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या में 15 वर्ष में लगातार वृद्धि देखी गई है और यह संख्या 2009 में सात प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 9.6 प्रतिशत हो गई है. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. यह आंकड़ा एडीआर की रिपोर्ट में सामने आया है. एडीआर के विश्लेषण के अनुसार, इस वर्ष 797 महिलाएं मैदान में हैं, जो कुल 8,337 उम्मीदवारों का 9.6 प्रतिशत है. वर्ष 2019 में नौ प्रतिशत, 2014 में आठ प्रतिशत और 2009 में सात प्रतिशत महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में थीं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 2009 के लोकसभा चुनाव में 556 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में थीं, जो कुल 7,810 उम्मीदवारों का करीब सात प्रतिशत था. वर्ष 2014 में यह संख्या बढ़कर 640 (8,205 का आठ प्रतिशत) हो गई और 2019 में 716 (7,928 का नौ प्रतिशत) हो गई.
Also Read : Puri Lok Sabha Election Result 2024: संबित पात्रा बीजेडी के अरुप पटनायक से आगे
बीजेपी ने सबसे अधिक महिलाओं को दिया टिकट
महिला उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में बीजेपी सबसे आगे है, उसने अपने 440 उम्मीदवारों में से 69 महिलाओं को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने अपने 327 उम्मीदवारों में से 41 को टिकट दिया है. वहीं क्षेत्रीय दलों की बात करें, तो वे महिलाओं को टिकट देने में काफी उदार हैं. एडीआर के अनुसार महिला प्रतिनिधित्व वाले कुछ दलों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और बीजू जनता दल (बीजद) शामिल आगे हैं, जिनमें से प्रत्येक में 33 प्रतिशत, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में 29 प्रतिशत महिला उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) में 20 प्रतिशत महिला प्रतिनिधित्व है, जबकि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) में 25 प्रतिशत महिला उम्मीदवार हैं.