Godda Lok Sabha Election Result 2024: झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट पर एकबार फिर से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने 1,01,813 वोटों से बाजी मार दी है. निशिकांत गोड्डा से चौथी बार चुन कर सांसद जाएंगे. निशिकांत दुबे को कुल 6,93,140 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को कुल 5,91,327 वोट मिले हैं.
दोपहर के बाद पलटी बाजी
निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन दोपहर के बाद निशिकांत दुबे काफी आगे निकल गए और 1 लाख के अधिक अंतर से जीत दर्ज की.
Godda Lok Sabha से 2024 में 19 प्रत्याशी लड़ रहे थे लोकसभा चुनाव
आपको बता दें 2024 के चुनाव में गोड्डा लोकसभा (Godda Lok Sabha) से कुल 19 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. इस सीट पर 2009 से ही बीजेपी का कब्जा रहा है. बीजेपी के निशिकांत दुबे 2009 से ही इस सीट से बीजेपी के सांसद हैं.
2019 में निशिकांत दुबे ने दर्ज की थी शानदार जीत
वर्ष 2019 में बीजेपी के निशिकांत दुबे(Nishikant Dubey) ने जीत दर्ज की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने इस सीट से संयुक्त उम्मीदवार प्रदीप यादव (झाविमो) को मैदान में उतारा था. बीजेपी के निशिकांत दुबे को कुल 53.40 प्रतिशत वोट मिले थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी. प्रदीप यादव को कुल 37.97 प्रतिशत वोट मिले थे.
2014 में बीजेपी की जीत का अंतर था बेहद कम
गोड्डा लोकसभा सीट पर 2014 में बीजेपी के निशिकांत दुबे जीते थे. कांग्रेस ने गोड्डा से पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को टिकट दिया था. जेविएम की ओर से प्रदीप यादव चुनाव लड़ रहे थे. निशिकांत दुबे (बीजेपी) को 36.26 प्रतिशत वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर 30.48 प्रतिशत वोटों के साथ कांग्रेस के फुरकान अंसारी रहे थे और प्रदीप यादव (झाविमो) को 18.44 प्रतिशत वोट मिले थे.
2009 में कांग्रेस को हराकर जीती थी बीजेपी
निशिकांत दुबे ने 2009 में यह सीट कांग्रेस के फुरकान अंसारी को हरा कर जीती थी. गोड्डा लोकसभा सीट पर तभी से बीजेपी के निशिकांत दुबे का कब्जा है. 2009 में निशिकांत दुबे को कुल 23.8% वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के फुरकान अंसारी को 23% वोट मिले थे. जेवीएम के प्रदीप यादव को 22.2% वोट मिले थे.
Also Read : Lok Sabha Election 2024: गोड्डा में चौथी बार खिलेगा कमल या कांग्रेस से सिर सजेगा ताज, जानें पूरा समीकरण