लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण की पांच सीटों के लिए महागठबंधन में उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो पाये हैं. इसको लेकर एक ओर जहां संभावित उम्मीदवारों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है, वहीं मतदाताओं के बीच भी संशय बरकरार है. उधर, पहले और दूसरे चरण की सीटों के लिए दोनों ही गठबंधनों में उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं.
तीसरे चरण में इन सीटों पर होगा लोकसभा चुनाव
तीसरे चरण में सात मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में सात मई को चुनाव होना है. यहां 12 अप्रैल से नामांकन के परचे भरे जायेंगे. तीसरे चरण की एकमात्र खगड़िया सीट पर दोनों ही गठबंधनों के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं और वहां आमने-सामने की लड़ाई दिख रही है. पूर्णिया में पप्पू यादव की मौजूदगी से लड़ाई त्रिकोणात्मक बनने के आसार हैं.
कई सीटों पर राजद के संभावित उम्मीदवारों की चर्चा
एनडीए की ओर से सीट शेयरिंग के साथ ही उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ चुके हैं. झंझारपुर की सीट एनडीए में जदयू को मिली है. यहां से मौजूदा सांसद रामप्रीत मंडल एनडीए के उम्मीदवार हैं. दूसरी ओर उनके मुकाबले महागठबंधन में यह सीट राजद को दी गयी है, लेकिन उम्मीदवार के नाम तय नहीं हुए हैं. यहां से राजद के संभावित उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव के नाम की भी चर्चा है. वहीं पूर्व विधायक गुलाब यादव के भी मैदान में उतरने के भी कयास लग रहे हैं.
अररिया से तस्लीमुद्दीन के परिवार से कोई हो सकता है राजद उम्मीदवार
सुपौल की सीट एनडीए में जदयू को मिली है. जदयू से मौजूदा सांसद दिलेश्वर कामत ही इस बार भी उम्मीदवार बनाये गये हैं. महागठबंधन से यह सीट राजद की झोली में गयी है. राजद ने अपना उम्मीदवार यहां घोषित नहीं किया है. अररिया में एनडीए से भाजपा के मौजूदा सांसद प्रदीप सिंह उम्मीदवार बनाये गये हैं. महागठबंधन में यह सीट राजद के पास है. उम्मीद है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व तस्लीमुद्दीन के परिवार से ही कोई यहां राजद से उम्मीदवार बनाये जायेंगे.
मधेपुरा की सीट एनडीए में जदयू के पास है. जदयू ने मौजूदा सांसद दिनेश चंद्र यादव को एकबार फिर उम्मीदवार बनाया है. दूसरी ओर महागठबंधन में यह सीट भी राजद को गयी है लेकिन, उम्मीदवार के नाम तय नहीं हुए हैं. संभावित उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के पुत्र शांतनु के अलावा पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के नाम की भी चर्चा है. इसी प्रकार खगड़िया में एनडीए से लोजपा रामविलास ने यहां मौजूदा सांसद महबूब अली कैसर की जगह नये उम्मीदवार दिये हैं.
खगड़िया से संजय कुमार होंगे महागठबंधन के उम्मीदवार
लोजपा रामविलास ने भागलपुर के सोना-चांदी कारोबारी राजेश वर्मा को खगड़िया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन में यह सीट सीपीएम के पास गयी है. सीपीएम ने वहां संजय कुमार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. महागठबंधन में सीपीएम को एकमात्र खगड़िया सीट मिली है. इस तरह से तीसरे चरण की ज्यादातर सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम अभी तक फाइनल नहीं हो पाये हैं.
Also Read : जनसेवा से जुड़ी महिलाओं का राजनीति में आने का दौर हो रहा खत्म, परिवार की बहू-बेटियों को मिल रहे ज्यादा टिकट