I.N.D.I.A. Alliance Rally: रामलीला मैदान में भारत गठबंधन की महारैली पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, रामलीला मैदान में जो लोग इस देश के नाम के बीच में बिंदी लगाते हैं और देश को बचाने की बात करते हैं. वे वास्तव में अपने परिवार को बचाने के लिए वहां हैं. भारत के ‘टुकड़े-टुकड़े’ कांग्रेस के डीएनए में है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी की राजनीति और रणनीति 1947 से लेकर 2024 तक केवल और केवल बांटो और राज करो वाली रही है. 1947 में धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया और आज कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) भारत को एक राष्ट्र के रूप में स्वीकार करने के लिए भी तैयार नहीं हैं.
इससे पहले बीजेपी ने विपक्षी ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन की रैली की आलोचना करते हुए कहा था कि यह लोकतंत्र बचाओ नहीं, बल्कि परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार छुपाओ रैली है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य विपक्षी दलों के साथ आने के संदर्भ में कहा कि जिन लोगों ने कई नेताओं को चोर और बदमाश बताकर कुचल दिया था, उन्होंने उनसे हाथ मिला लिया है और यह अजीब व चौंकाने वाला दृश्य है.
रामलीला मैदान में एक मंच पर नजर आये तमाम विपक्षी दल के नेता
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है तथा ‘एक व्यक्ति और एक पार्टी की सरकार’ भारत के लिए खतरनाक है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पराजित करने और ‘अबकी बार, भाजपा तड़ीपार’ का नारा देने का आह्वान किया. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला शामिल थे. महारैली में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं.