Jairam Mahato Giridih Seat Result 2024: गिरिडीह लोकसभा सीट पर युवा नेता जयराम महतो ने अपने पहले लोकसभा चुनाव में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. हालांकि, वह तीसरे नंबर पर रहे, लेकिन 134066 मत हासिल किया, जो झारखंड में चुनाव लड़ने वाले किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार से ज्यादा है.
Jairam Mahato ने गिरिडीह लोकसभा सीट पर लड़ा था चुनाव
जयराम महतो छात्र नेता से सांसद बनने के लिए गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. 27 सितंबर 1994 को धनबाद जिले के तोपचांची स्थित मानटांड़ में जन्मे जयराम का बचपन पारसनाथ पहाड़ के पास गुजरा. वहीं से शुरुआती पढ़ाई की. पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की. उन्होंने इंग्लिश ऑनर्स की डिग्री ली है. विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में पीएचडी कर रहे हैं.
Jairam Mahato के जन्म से पहले ही हो गई पिता की मौत
जयराम के पिता आंदोलनकारी थे. उनके जन्म से पहले ही पिता की मृत्यु हो गई. उनके परिवार में दादा, मां और छोटे भाई हैं. छोटे भाई गांव में खेती करते हैं. छात्रों और युवाओं पर जयराम महतो की अच्छी पकड़ है. उनकी एक आवाज पर हजारों लोग युवा एकत्र हो जाते हैं. उनके कहने पर किसी भी आंदोलन के लिए तैयार हो जाते हैं. जल, जंगल और जमीन के मुद्दे पर वह लगातार सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हैं.
जेबीकेएसएस नामक पार्टी का जयराम ने किया है गठन
उन्होंने झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) नामक पार्टी का गठन किया है. उन्होंने गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. बता दें कि जयराम महतो भगवान बिरसा मुंडा, शहीद ए आजम भगत सिंह और विनोद बिहारी महतो जैसी शख्सीयत को अपना गुरु मानते हैं. जयराम महतो के खिलाफ एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. उन्हें अब तक किसी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है.
YouTube है टाइगर जयराम महतो की कमाई का जरिया
टाइगर जयराम के नाम से मशहूर युवा नेता की कमाई का जरिया यूट्यूब (YouTube) है. वह सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स (ट्विटर) पर सक्रिय हैं. जयराम ने पिछले 3 साल की अपनी कमाई का ब्योरा दिया है. इसमें बताया है कि वर्ष 2021-22 में उनकी आय 4,22,970 रुपए थी, जो वर्ष 2022-23 में 4,51,790 रुपए और वर्ष 2023-24 में 4,78,880 रुपए रही. उन्होंने पैन कार्ड की जानकारी दी है.
जयराम महतो के पास न अपना घर, न कोई संपत्ति
जयराम महतो ने चुनाव आयोग को शपथ पत्र दाखिल कर कहा है कि उनके पास 40 हजार रुपए नकद हैं. बीओआई के बचत खाते में 12,933 रुपए, एसबीआई के सेविंग्स अकाउंट में 39,501 रुपए और एसबीआई के करंट अकाउंट में 5,000 रुपए जमा हैं. उन्होंने 97,434 रुपए का निवेश भी कर रखा है. जयराम महतो के पास न वाणिज्यिक भवन है, न आवासीय.