Jamui Lok Sabha Election Result 2024: जमुई लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ गया है. जमुई में लोजपा रामविलास के प्रत्याशी और राजद की उम्मीदवार के बीच आमने-सामने का मुकाबला चला. यहां से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने जीत दर्ज की. उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार अर्चना रविदास को 112482 वोटों से हराया है.
जमुई में मुकबाला दिलचस्प बना
जमुई सीट इसबार बिहार के चर्चित सीटों में एक रही. दरअसल, इस सीट से पिछले चुनाव में एनडीए की ओर से लोजपा की तरफ से चिराग पासवान उम्मीदवार बने थे. उन्होंने प्रचंड जीत भी तब हासिल की थी. इस बार इस सीट पर उन्होंने अपने बहनोई अरूण भारती को टिकट थमाया और लोजपा (रामविलास) पार्टी की ओर से एनडीए का उम्मीदवार बनाया था. जबकि महागठबंधन के लिए राजद ने यहां से अर्चना रविदास को टिकट थमाया था. इन्हीं दो उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर की संभावना भी मतदान के पूर्व और बाद में भी थी.
जमुई में पिछला चुनाव..
जमुई लोकसभा का स्वरूप नए परिसीमन के बाद वर्ष 2008 में अस्तित्व में आया. जब 2009 में पहला लोकसभा चुनाव इस सीट के लिए हुआ तो जदयू के भूदेव चौधरी ने जीत दर्ज की थी. 2014 में चिराग पासवान उम्मीदवार बने और राजद के सुधांशु भास्कर को मात देकर संसद पहुंचे. चिराग पासवान ने 2019 के चुनाव में दोबारा जीत दर्ज की और 55.75% वोट हासिल करके यहां से सांसद बने थे. तब रालोसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भूदेव चौधरी को उन्होंने हराया था.
चिराग पासवान को जमुई ने दिया था साथ
एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान को पिछले चुनाव में 529134 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को भूदेव चौधरी को 288085 वोट मिले थे. 241049 वोटों के अंतर से पिछले चुनाव में चिराग पासवान जीते थे. जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती है. इस चुनाव में राजद और लोजपा(रामविलास) की ओर से मैदान में उतारे उम्मीदवार पहली बार ही चुनाव लड़े हैं.