Kangana Ranaut Mandi Seat Result 2024: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से धमाकेदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य को 74755 वोट के अंतर से हराया. कंगना को कुल 537022 वोट मिले. जबकि विक्रमादित्य को केवल 462267 वोट मिले. अपनी बुलंद आवाज से हर किसी का मुंह बंद कर देती हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा उम्मीदवार घोषित हुई थी. उन्होंने कई रैलियां और रोड शो करके लोगों को एक उज्जवल भविष्य देने का वादा किया था. अब उनकी ये मेहनत सफल हो गई है. क्योंकि मंडी से उन्हें जनता का आशीर्वाद मिल गया है.
निडर और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में निडर और सशक्त आवाजों में से एक हैं. वह किसी भी मुद्दे पर बोलने से कभी डरती नहीं है. चाहे वो नेपोटिज्म पर बात करना हो या फिर ऋतिक रोशन को आड़े-हाथों लेना हो. अभिनेत्री का जन्म 23 मार्च 1987 को एक बिजनेसमैन अमरदीप रनौत और एक स्कूल टीचर आशा रनौत के घर हुआ था. कंगना की प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में हुई. आगे ही पढ़ाई करने के लिए वह शिमला चली गई.
मॉडल बनने के लिए घर छोड़कर चली गई थी कंगना रनौत
कंगना रनौत के परिवार वाले चाहते थे कि वह एक डॉक्टर बनें. उन्हें ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट की तैयारी के लिए प्रेरित भी किया गया. हालांकि जब वह केमिस्ट्री की परीक्षा में फेल हो गई, तब उनका पढ़ाई से मन हट गया और वह कुछ अलग करने के लिए सोचने लगी. उनके पिता इस बात से काफी खफा थे, हालांकि एक्ट्रेस ने किसी की नहीं सुनी और दिल्ली आकर मॉडलिंग में ट्राई करना शुरू कर दिया. काफी स्ट्रगल के बाद साल 2006 में उनकी पहली फिल्म गैंगस्टर रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
Also Read:रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ से आगे निकल सकते हैं पवन सिंह, जीत गए तो होगा ये कमाल
इन सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं कंगना रनौत
हालांकि कंगना ने कभा हार नहीं मानी, बाद में साल 2006 में लम्हे और 2008 में फैशन फिल्म रिलीज हुई, इस मूवी ने कंगना को चमका दिया और वो रातों-रात स्टार बन गई. “तनु वेड्स मनु” से लेकर “क्रिश 3”, “तनु वेड्स मनु रिटर्न्स”, “रंगून”, “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी” और “क्वीन” तक सभी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. अब एक्ट्रेस इमरजेंसी फिल्म में दिखाई देगी.