Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया. तेलंगाना के वारंगल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देशवासियों में चमड़ी के रंग को लेकर भेदभाव करती है, यही वजह है कि वे द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का विरोध कर रहे थे. पहले मैं समझ नहीं पाता था कि कांग्रेस ऐसा क्यों कर रही है, फिर आज पता चला कि शहजादे के एक अंकल जो अमेरिका में रहते हैं वे ये कहते हैं कि काली चमड़ी के भारतीय अफ्रीकन जैसे लगते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच देश को बांटने वाली है.
दक्षिण के लोग अफ्रीकन लगते हैं : सैम पित्रोदा
गौरतलब है कि सैम पित्रोदा का एक बयान सामने आया है, जिसने देश में एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल सैम पित्रोदा ने कहा है कि भारत के दक्षिण के लोग अफ्रीकन लगते हैं, तो नाॅर्थ ईस्ट के लोगों की तुलना उन्होंने चीनियों से की है. सैम पित्रोदा के इस बयान की बीजेपी ने भरपूर आलोचना की है और इसे रंगभेद से जुड़ा बताते हुए इस विभाजनकारी बताया है. दरअसल सैम पित्रोदा ने द स्टेट्समैन के साथ बातचीत में देश की विविधता पर बात की और कहा कि भारत में अलग-अलग संस्कृति और शक्ल-सूरत के लोग रहते हैं, जैसे पूर्व में लोग चीनी की तरह दिखते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ्रीकियों जैसे दिखते हैं. सैम पित्रोदा ने कहा था इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह उत्तर पूर्व से हैं लेकिन बिलकुल भारतीय लगते हैं. हिमंत ने एक्स पर पोस्ट लिखा है कि मैं उत्तर पूर्व से हूं लेकिन बिलकुल भारतीय लगता हूं. आप भारत की विविधता से सीखिए. वहीं बीजेपी नेता रविशंकर ने कहा कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी के सलाहकार हैं, लेकिन वे देश को समझते ही नहीं है. वे एक असफल सलाहकार है. गौरतलब है कि सैम पित्रोदा ने पिछले दिनों एक बयान दिया था कि भारत में विरासत टैक्स लगाया जाना चाहिए, जिसपर खूब विवाद हुआ था और प्रधानमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस आम भारतीयों की संपत्ति छीनकर मुसलमानों के बीच बांटना चाहती है. पीएम मोदी ने अपने कई रैली में कहा कि कांग्रेस माता-पिता से प्राप्त संपत्ति पर भी टैक्स लगाना चाहती है.
IPL 2024: SRH vs LSG मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11
कांग्रेस ने दी सफाई
राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा है कि कांग्रेस को यह विचार करना चाहिए कि चुनाव के इस माहौल में सैम पित्रोदा को बयान देना चाहिए या नहीं. वे अक्सर इस तरह के बयान देते हैं जो मीडिया में सुर्खियां बनती हैं और विवाद खड़ा होता है. पित्रोदा के बयान से चुनाव लड़कर रहे प्रत्याशी को नुकसान होता है. वहीं आप नेता संजय सिंह ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान का इंडिया गठबंधन का कोई भी व्यक्ति समर्थन नहीं करता है. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सैम पित्रोदा के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है, पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.