Lok Sabha Election 2024: सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए आज का दिन बड़ा भारी है, और रात उससे भी भारी. एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद विपक्ष की बेचैनी तो बढ़ी ही है. सत्ता पक्ष भी बेचैन है. विपक्ष का अभी भी यह दावा है कि इंडिया गठबंधन 295 प्लस सीटें ला रही है. वहीं, सत्ता पक्ष को एग्जिट पोल के आंकड़ों में प्रचंड जीत मिली है. पूरा एनडीए गठबंधन एग्जिट पोल देखकर गदगद है. हालांकि यह एग्जिट पोल का आंकड़ा हैं इसलिए मन के किसी कोने में एक खटका तो रह ही जा रहा है. उस पर से मीडिया और सोशल मीडिया में अलग-अलग दावे और विपक्ष की बयानबाजी से यह खटका आम लोग, खासकर जो सत्ता पक्ष के समर्थक हैं उनके लिए और गहरा हो रहा है. आलम यह है कि पूरे देश में हर स्तर पर एक अलग माहौल है. बयानबाजी का दौर जो एग्जिट पोल के आने के साथ शुरू हुआ था वो अभी भी बदस्तूर जारी है. नतीजे कल यानी मंगलवार को सामने आ जाएंगे. पीएम मोदी प्रचंड जीत के साथ सत्ता में तीसरी बार वापसी करेंगे या विपक्ष का दावा सही साबित होगा. यह कल साफ हो जाएगा. लेकिन बीच का जो यह समय है उसमें बयानबाजी का दौर दोनों ओर से जारी है.
अवसरवादी इंडी गठबंधन को लोगों ने किया खारिज– पीएम मोदी
एग्जिट पोल के आंकड़े में एनडीए को बंपर जीत मिलने के बाद पीएम मोदी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अवसरवादी इंडी गठबंधन को लोगों ने खारिज कर दिया है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वोटरों के दिलों को छूने में विपक्ष पूरी तरह विफल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि लोगों ने उनकी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड देखा है. उनकी सरकार के कामकाज से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है, इस कारण लोगों ने एनडीए को बढ़-चढ़ को वोट दिया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत ने मतदान किया.. उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों का हृदय से आभार जताया है. चुनावों में मजबूत भागीदारी के लिए भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की विशेष रूप से सराहना किया है.
मोदी मिडिया पोल और फैंटेसी पोल– राहुल गांधी
इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘मोदी मीडिया पोल’ और ‘फैंटेसी पोल’ करार दिया है. और जब उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? दरअसल, INDIA ब्लॉक का दावा है कि वे 18वीं लोकसभा चुनाव में 295+ सीटें जीत रहे हैं. 295 सीटों का कांग्रेस ने एक आंकड़ा भी पेश किया है और बताया है कि किस राज्य में इंडिया गठबंधन कितनी सीटें जीत रहा है. एक बयान में राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि 4 जून के गौतम अडानी को लेकर ईडी पीएम मोदी से सवाल करेगी.
इंडिया गठबंधन लाएगा 295+ सीट- खरगे
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की एक बैठक बुलाई थी. बैठक गठबंधन के सभी घटक दल के नेता मौजूद थे. इसी मीटिंग में खरगे ने दावा किया था कि 18वीं लोकसभी चुनाव में इंडिया गठबंधन 295+ सीटें ला रही है. ढाई घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर बात हुई थी.
अभी इंतजार कीजिए- सोनिया गांधी
इधर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इंतजार करना होगा. सोनिया गांधी ने कहा कि ‘हमें अभी इंतजार करना होगा. हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत रहने वाले हैं.’
एग्जिट पोल विश्वसनीय नहीं- अखिलेश यादव
इधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस की जीत, देश और जनता की जीत होगी. यादव ने कहा कि हम और आप (मीडिया) लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच थे. हम सभी ने देखा है कि भाजपा की रैलियों में लोग नहीं थे, उनके टेंट खाली थे. उनके पक्ष में कुछ भी नहीं था. एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल करने वाली कई एजेंसियां वही हैं जो भाजपा के लिए बूथ प्रबंधन का काम करती थीं.
… तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा- सोमनाथ
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कहा है कि अगर पीएम नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे. नई दिल्ली लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सारे एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा. मेरी बात याद रखना . चार जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.
NDA के खाते में आएंगी 235 सीटें– अरविंद केजरीवाल
इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि कि इस बार ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’ (इंडिया) केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी को केवल 220 सीटें मिलेंगी जबकि राजग को 235 सीटें मिलेंगी. एग्जिट पोल के नतीजे को केजरीवाल ने खारिज करते हुए कहा था कि यह बीजेपी और मोदी सरकार का एग्जिट पोल है. उन्होंने ‘इंडिया’ के नेताओं से अपील की थी कि वो एग्जिट पोल के नतीजों पर भरोसा न करें.
295 से अधिक सीटों पर जीतेंगे हम- तेजस्वी यादव
इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम जीत रहे हैं, हमारी जीत भारत की जीत है. उन्होंने कहा कि हमें 295 से अधिक सीटें मिलेंगी. इसी कड़ी में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने दावा किया कि सरकार गठन के बाद एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार किया जाएगा और वही नई सरकार का आधार होगा.