Lok Sabha Election 2024 : अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने रविवार को कहा कि वे मंझे हुए राजनेता है ना कि कांग्रेस परिवार के नौकर. किशोरी लाल शर्मा का यह बयान तब सामने आया है, जब बीजेपी के एक नेता ने उनका नाम लिए बिना उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की. किशोरीलाल शर्मा ने कहा कि वे अमेठी में स्मृति ईरानी को चुनाव हराएंगे, क्योंकि उनकी पार्टी यहां बहुत मजबूत रही है. केएल शर्मा ने एएनआई न्यूज एजेंसी के साथ बात करते हुए कहा कि अमेठी से उन्हें टिकट देने का फैसला पार्टी ने किया, मैंने पेशेवर रूप से गांधी परिवार की सेवा नहीं की और ना ही उसके बदले पैसे लिए हैं. किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि वे 1983 में पंजाब से अमेठी आए थे और यहीं के होकर रह गए.
प्रियंका गांधी नामांकन के लिए पहुंची थीं
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में काफी सस्पेंस बनाए रखा. नामांकन वाले दिन यानी 3 मई को ही पता चल पाया था कि इस सीट से कौन प्रत्याशी मैदान में है. कांग्रेस ने जब अमेठी से केएल शर्मा का नाम घोषित किया तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. प्रियंका गांधी खुद केएल शर्मा के नामांकन के लिए पहुंचीं और उनके लिए जनता से वोट मांगा. उन्होंने जनता से अपील की कि वे किशोरी लाल शर्मा को अपना वोट दें.
प्रियंका संभालेंगी प्रचार की कमान
अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली सीट पर प्रचार की कमान संभालेंगी. वे सोमवार छह मई से इन दोनों सीट पर प्रचार की रफ्तार तेज करेंगी. जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी अपने प्रचार अभियान में काफी आक्रामक रखेंगी. वे कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले इन दो सीट पर डोर टु डोर कैंपेन भी करेंगी. प्रियंका गांधी नुक्कड़ सभाओं और बैठकों पर जोर देंगी. रायबरेली सीट फिरोज गांधी की थी, जिसपर इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के बाद अब राहुल गांधी मैदान में हैं, जबकि अमेठी से राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार प्रियंका के पति राॅबर्ट वाड्रा ने चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे, लेकिन पार्टी ने केएल शर्मा को टिकट दिया.
Also Read : CBSE Result 2024: सीबीएसई द्वारा जारी हुआ डिजिलॉकर एक्सेस कोड, जल्द आएंगे बोर्ड रिजल्ट्स