Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज यानी 4 जून को आने वाले है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. शुरुआती रुझानों में कई उलटफेर हो रहे है. लेकिन, कहीं-न-कहीं सभी उम्मीदवारों की आस इससे भी लगी हुई है. इन सबके बीच बड़े चेहरे ऐसी है जिनपर इस बार के चुनाव में सबकी नजर बनी हुई है. इसमें बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल के कई बड़े चेहरे तो है ही साथ ही कुछ ऐसे निर्दलीय चेहरे भी है जो पूरे चुनाव के दौरान चर्चा में बने रहे. इस सूची में काराकाट के प्रत्याशी और भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का नाम भी शामिल है. पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी के टिकट को लौटा दिया था और काराकाट से उपेन्द्र कुशवाहा के सामने निर्दलीय उम्मीदवारी पेश की थी.
Lok Sabha Election : भोजपुरी स्टार द्वारा लोकसभा चुनाव में पहली बार में जीत
आपको बता दें कि इस चुनाव में अगर पवन सिंह को जीत मिलती है तो वह रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ से आगे निकल जाएंगे. भोजपुरी इंडस्ट्री में इन चारों का अपना अलग फैनबेस है लेकिन इस बार चुनाव की वजह से चारों स्टार दो फाड़ हो गए है. रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ जहां एक ओर बीजेपी की टिकटों से चुनाव लड़ रही है वहीं, पवन सिंह निर्दलीय. इस कमाल की बात कही जा रही है वो यह है कि किसी भी भोजपुरी स्टार के द्वारा लोकसभा चुनाव में पहली बार में जीत. आपको बता दें कि रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ तीनों ने ही अपना पहला लोकसभा चुनाव हारा है.
Lok Sabha Election : कब हारे भोजपुरी स्टार?
ऐसे में अगर पवन सिंह काराकाट से चुनाव जीतने में सफल होते है तो वह ऐसा करने वाले पहले भोजपुरी सुपरस्टार बन जाएंगे. बात रवि किशन की करें तो साल 2014 में उन्होंने कांग्रेस की टिकट से जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और मात्र 42,759 वोट पाए थे. वहीं, मनोज तिवारी ने भी समाजवादी पार्टी की टिकट से 2009 में गोरखपुर लोकसभा से चुनाव लड़ा और करारी हार का सामना किया था. इसी तरह निरहुआ को भी अपने पहले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ लोकसभा सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इन तमाम आंकड़ों के बाद अगर पवन सिंह चुनाव जीत जाते है तो यह कमाल करने वाले वह अकेले और पहले भोजपुरी स्टार बन जाएंगे.