21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर, कश्मीर में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने मानी हार

Lok Sabha Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर सामने आया है. पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अपनी हार मान ली है. उमर अब्दुल्ला बारामूला सीट से प्रत्याशी थे. उनके प्रतिद्वंद्वी के तौर पर इंजीनियर राशिद थे. जबकि महबूबा अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से अपनी हार मान ली है.

Lok Sabha Election Result 2024: नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हार माल ली है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बारामूला लोकसभा सीट पर जेल में बंद पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला से सवा लाख से अधिक मतों के अंतर से आगे चल रहे थे. वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता मियां अल्ताफ से अपनी हार मान ली. दोनों ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपनी हार मानी. हालांकि दोनों सीटों पर मतगणना अभी जारी है.

उमर अब्दुल्ला ने मतगणना के बीत ही सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मैं समझता हूं कि यह अवश्यंभावी को स्वीकार करने का वक्त है. इंजीनियर राशि को उत्तरी कश्मीर में उनकी जीत पर बधाई.’ यहीं नहीं अब्दुल्ला ने कहा कि मतदाताओं ने अपनी आवाज बुलंद की है यह लोकतंत्र में यही है जो मायने रखता है. अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं है कि उनकी जीत से जेल से उनकी जल्द रिहाई हो पायेगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को प्रतिनिधित्व मिल पायेगा जिसका उन्हें अधिकार है लेकिन मतदाताओं ने अपनी आवाज बुलंद की है और लोकतंत्र में यही है जो मायने रखता है.

महबूबा ने भी मानी हार
उमर अब्लुल्ला के अलावा जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से अपनी हार मान ली है. उमर अब्दुल्ला के साथ-साथ महबूबा मुफ्ती ने भी दोपहर को ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि जनादेश का सम्मान करते हुए मैं पीडीपी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को इतनी विषम परिस्थितियों के बावजूद उनके कठिन परिश्रम एवं समर्थन को लेकर बधाई देती हूं. जिन लोगों ने मुझे वोट दिया, उन्हें मेरा हार्दिक आभार. जीतना एवं हारना खेल का हिस्सा है तथा हमें अपने मार्ग से नहीं डिगा पायेगा. नेशनल कांफ्रेंस के गुर्जर नेता मियां अल्ताफ दोपहर तक इस सीट से 2.29 लाख मतों से आगे चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें