11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election Result 2024: चुनावी नतीजों से पहले भगवान की शरण में उम्मीदवार, समर्थक कर रहे मिठाइयां बनाने की तैयारियां

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज आ जाएंगे. इससे पहले उम्मीदवार जहां पूजा-पाठ में ध्यान लगा रहे हैं, वहीं समर्थक मिठाइयां बनाने की तैयारियां कर रहे हैं. वहीं, पार्टी दफ्तरों में जश्न की तैयारी है.

Lok Sabha Election Result 2024: आज, यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आयेंगे. शाम तक यह साफ हो जाएगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, और इससे पहले चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार जहां पूजा-पाठ में ध्यान लगा रहे हैं, वहीं उनके समर्थक मिठाइयां बनाने की तैयारियां कर रहे हैं. दूसरी ओर, जीत की उम्मीद में पार्टी दफ्तरों में भी जश्न की तैयारी है. आइए देखें-

केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार शशि थरूर ने मतगणना से पहले तिरुवनंतपुरम के पझावंगडी श्री महा गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की.

छत्तीसगढ़ : दुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने आज सेक्टर 9 भिलाई हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.

उत्तर प्रदेश : गोरखपुर से भाजपा सांसद और उम्मीदवार रवि किशन ने गोरखपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने दिल्ली में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में पूजा-अर्चना की.
तमिलनाडु : शिवगंगा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम ने शिवगंगा जिले के कराईकुडी में काली अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की.
मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ ने मतगणना शुरू होने के बाद छिंदवाड़ा के एक हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
बिहार : लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना में हवन और पूजा की.
दिल्ली : पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ​​ने #LokSabhaElections2024 की मतगणना से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की.
हिमाचल प्रदेश : मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह अपनी मां और राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के साथ शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए.
लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पूड़ी और मिठाइयां तैयार की जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें