Election Result : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. देर शाम तक परिणाम सामने होंगे लेकिन रुझान अभी से आने शुरू हो चुके है. इन शुरुआती रुझानों में एनडीए और I.N.D.I.A. के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, इन रुझानों को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया जाता है. जी हां, आखिर क्या है इसके पीछे का कारण कि इन शुरुआती रुझानों के फेरबदल होने की प्रबल संभावना होती है. आइए जानते है…
Election Result : क्या है ताजा आंकड़े?
आपको बता दें कि यह रुझान उन वोटों का होता है जो पोस्टल बैलेट से दिया जाता है. जी हां, पोस्टल बैलेट से जिन लोगों को वोट देने का अधिकार मिलता है उनकी गिनती सबसे पहले की जाती है फिर EVM की गिनती शुरू होती है. पिछले कुछ चुनावों की बात करें सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट पर एनडीए को 100 सीटों और I.N.D.I.A. को 53 सीटों पर आगे देखा जा रहा था. लेकिन, ये आंकड़े काफी तेजी से बदलता हुआ नजर आता है.
बदलने की क्यों होती है ज्यादा संभावना?
पोस्टल बैलेट से वोट पड़ने की संख्या काफी कम होती है जिस कारण ये रुझान बदलने की संभावना बहुत ही ज्यादा होती है. जबकि, जब EVM खुलता है तब जो रुझान सामने आता है उनपर लोगों को ज्यादा भरोसा होता है. वैसे तमाम लोग जिनके लिए वोट डालना संभव नहीं होता है उनके लिए यह सिस्टम लाया गया. इनमें सबसे प्रमुख वे सैनिक हैं जो देश की सीमा पर तैनात हैं. चाहे युद्धकाल चल रहा हो या ना चल रहा हो, सैनिक अपने गृहनगर पर जाकर वोट नहीं ही दे पाते हैं. पोस्टल बैलेट में सैनिकों के अलावा वे सरकारी कर्मचारी और पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मी भी होते हैं चुनाव में ड्यूटी करते हैं. ये लोग भी अपने क्षेत्र में जा कर वोट नहीं दे पाते हैं.