24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2024: आसनसोल के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, पोस्टल बैलट की गिनती शुरू

आसनसोल लोकसभा चुनाव में कुल 73 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय रहेगी सुरक्षा व्यवस्था , अंदर की पूरी सुरक्षा व्यस्था में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं. मतगणना केंद्र में जाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी परिचय पत्र के बिना कोई दाखिल नहीं हो पा रहा.

आसनसोल लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले के लिए आज आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में मतो की गिनती शुरू होने जा रही है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और प्रतिनिधि मतगणना केंद्र के बाहर मुस्तैद है. आसनसोल लोकसभा सीट से जनता ने किसे सांसद चुना है, इसके लिए अब कुछ घंटों का इंतजार रह गया है.

73 फीसदी से अधिक मतदान हुआ

आसनसोल लोकसभा चुनाव में कुल 73 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय रहेगी सुरक्षा व्यवस्था , अंदर की पूरी सुरक्षा व्यस्था में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं. मतगणना केंद्र में जाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी परिचय पत्र के बिना कोई दाखिल नहीं हो पा रहा.

सुबह 5.30 बजे आसनसोल सदर महकमा कार्यालय स्थित ट्रेजरी से पोस्टल बैलट राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष निकालकर स्ट्रांग रूम में लाया गया. सुबह 6:30 बजे सभी दलों के प्रतिनिधियों तथा काउंटिंग एजेंट की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया एवं तथा अभी भी पेट को मतगणना टेबल तक लाया गया.

पोस्टल बैलट की गिनती शुरू

पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो चुकी है, ईवीएम के वोटों की गिनती आठ बजे शुरू होगी. आसनसोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सात विधानसभा स्थित है. सभी विधानसभा की अलग अलग मतगणना होगी। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन नशे का कोई भी सामान पानी की बोतल आदि ले जाने पर रोक हैं.

प्रत्येक हॉल में अलग – अलग टेबल पर गिनती लगातार चलती रहेगी

प्रत्येक हॉल में अलग – अलग टेबल पर गिनती लगातार चलती रहेगी . आधा घंटा बाद से ही रुझान आना शुरू हो जायेगा . संभावना है कि सुबह ग्यारह बजे तक स्थिति कुछ साफ हो जायेगी कि लोगों ने  आसनसोल के सांसद के लिए किसे अपना समर्थन दिया है . गौरतलब है कि कुल 184 टेबलों पर वोटों की गिनती हो रही है. उसमें से 155 टेबल का उपयोग ईवीएम गणना में किया जा रहा है बाकी टेबलों पर पोस्टल बैलट के लिए हैं. आसनसोल उत्तर और आसनसोल दक्षिण विधान सभा के लिए अधिकतम 26-26 टेबलें.
पांडवेश्वर विधानसभा में कम से कम 18 टेबल हैं. सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट से गिनती शुरू होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। अधिकतम 14 राउंड और न्यूनतम 12 राउंड की गिनती होगी. गिनती कार्य में 750 कर्मी शामिल होंगे। इसके अलावा 500 कर्मी एवं अधिकारी मौजूद हैं.

आसनसोल लोकसभा सीट से विभिन्न दलों के साथ उम्मीदवारों के भाग्य की पेटी मंगलवार को आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के मतदांना केंद्र में खुलेगी. गौरतलब है कि आसनसोल संसदीय सीट से तृणमूल के उम्मीदवार सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया, माकपा के उम्मीदवार जहांआरा खान, बीएमपी की दीपिका बाउरी, एसयूसीआई के अमर चौधरी, बीएसपी के सनी कुमार शाह तथा निर्दलीय उम्मीदवार सुजीत पाल हैं.

जिसमे (पांडेश्वर 275 )  217674   (76 फीसदी)
(रानीगंज 278 ) 257547 (73 फीसदी ) 
(जामुड़िया – 279) 232803 (73 फीसदी )
(आसनसोल दक्षिण – 280 ) 284498 (72 फीसदी)
(आसनसोल उत्तर- 281 ) 285648   (71फीसदी) 
(कुल्टी- 282 ) 256907 (68.24 फीसदी)
 (बाराबनी – 283) 235204  (74 फीसदी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें