16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valmiki Nagar Lok Sabha Election Result 2024 जदयू के सुनील 98 हजार वोटों से जीतें

Valmiki Nagar Lok Sabha Election Result 2024 वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट में पश्चिम चंपारण जिले के छह विधानसभा क्षेत्र वाल्मीकि नगर, रामनगर (एससी), लौरिया, नरकटियागंज, बगहा और सिकटा हैं. वर्तमान में रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, और लोरिया पर भाजपा के विधायक हैं. वाल्मीकि नगर में जेडीयू और सिकटा में भाकपा माले के विधायक हैं.

Valmiki Nagar Lok Sabha Election Result 2024: वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से जदयू के सुनील कुमार करीब 98675 वोटों से आगे चल रहे हैं. इनको 523422 वोट मिले हैं. जबकि आरजेडी प्रत्याशी दीपक यादव को 424747 वोट मिले हैं. इस सीट पर दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही.

साल 2008 में अस्तित्व में आई वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर इस दफा 10 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इनमें एनडीए से सिटिंग सांसद जनता दल (यूनाइटेड) के सुनील कुमार और इंडिया गठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दीपक यादव के बीच ही सीधी टक्कर रही. गणा सुरक्षा पार्टी के नव कुमार सरनीया (हीरा भाई) भी चुनाव लड़ रहे थे. जदयू को इस बार कड़ी लड़ाई का सामना करना पड़ा.

बगहा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित चीनी मिल के मालिक दीपक यादव बिहार के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी खुद चीनी मिल पहुंचे थे. पिछले महीने ही यहां आयोजित समारोह में बीजेपी से बागी हुए यादव को राजद में शामिल किया था. इसके बाद वाल्मीकि नगर से प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की थी. यादव 2019 का लोकसभा चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा था. लेकिन इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

एनडीए के उम्मीदवार सुनील कुमार (जेडीयू) के मुख्य प्रतिद्वंद्वी दीपक यादव पर पूरे चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा आक्रामक रही.बिहार के उपमुख्यमंत्री और बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बगहा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया. इसमें उन्होंने कड़े शब्द प्रयोग किये थे. राज्यसभा सांसद सतीश चंद दुबे ने
गन्ना की माप में हेरफेर का भी आरजेडी प्रत्याशी पर आरोप लगाया था.

एक नजर : वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र
कुल मतदाता– 1827281
पुरुष मतदाता — 967266
महिला मतदाता –859943
तृतीय लिंग मतदाता –72
पर्चा दाखिल — 18
पर्चा खारिज  – 8
कुल प्रत्याशी — 10

ये भी पढ़ें…

Hajipur Lok Sabha Election Result 2024: चिराग पासवान 30 हजार वोटों से आगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें