Madhepura Lok Sabha Result 2024: मधेपुरा लोकसभा सीट के लिए पड़े वोटों की गिनती है. यहां जदयू और राजद के उम्मीदवार आमने-सामने हुए. मधेपुरा सीट से जदयू के उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव ने जीत दर्ज की है. जदयू उम्मीदवार को 640649 वोट मिले जबकि राजद के उम्मीदवार प्रो. कुमार चंद्रदीप को 466115 वोट मिले हैं. 174534 वोटों के अंतर से यहां जदयू की जीत हुई है.
मधेपुरा की टक्कर
मधेपुरा संसदीय सीट एनडीए में जदयू के खाते में गयी थी और जेडीयू ने पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से जीतकर सांसद बने दिनेश चंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था. जबकि महागठबंधन में यह सीट राजद के खाते में गयी. आरजेडी ने यहां चंद्रदीप यादव को उम्मीदवार बनाया था. इन्हीं दो उम्मीदवारों के बीच आमने-सामने की टक्कर की संभावना बनी हुई थी.
पिछले चुनाव का परिणाम
पिछले चुनाव की बात करें तो जदयू के दिनेश चंद्र यादव ने राजद के उम्मीदवार रहे शरद यादव को सीधी टक्कर में मात दी थी. जदयू उम्मीदवार को 54 प्रतिशत से अधिक मत मिले थे और बड़े अंतर से दिग्गज नेता शरद यादव हारे थे. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार पप्पू यादव ने जदयू के शरद यादव को हराया था.
मधेपुरा सीट का इतिहास
मधेपुरा यादव बाहुल्य क्षेत्र है. यहां 5 लाख के करीब यादव मतदाता हैं जबकि मुस्लिम वोटर 2 लाख के करीब हैं. अन्य छोटी-बड़ी जातियां भी यहां जीत-हार में बड़ी भूमिका निभाती है. वैसे मधेपुरा को बोलचाल में यादव लैंड ऑफ बिहार भी कहते हैं. यहां एक कहावत प्रचलित है कि रोम पोप का और मधेपुरा गोप का. यानी मधेपुरा यादवों का है. यहां से कर्पूरी ठाकुर, बीपी मंडल,लालू यादव और शरद यादव जैसे कद्दावर नेता जीतकर संसद गए हैं.