24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mallikarjun Kharge ने पीएम मोदी को फिर लिखा पत्र, कांग्रेस मेनिफेस्टो पर बहस के लिए ललकारा

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पत्र लिखा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी ने पार्टी घोषणापत्र पर बहस की चुनौती दी है.

Mallikarjun Kharge : खरगे ने अपने पत्र के माध्यम से पीएम मोदी पर तीखा हमला किया और कहा कि जब चुनाव खत्म हो जाएंगे तब लोग उन्हें केवल ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद करेंगे जो हार से बचने के लिए झूठ से भरे विभाजनकारी और सांप्रदायिक भाषण देते थे. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री से अपील की वह नफरत फैलाने वाले भाषण देने के बजाए अपनी सरकार के पिछले 10वर्ष के कामकाज पर वोट मांगें.

पीएम मोदी के अंदर हतासा और निराशा है: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पार्टी (कांग्रेस) पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया. खरगे ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, मैंने वह पत्र देखा है जो आपने राजग के सभी उम्मीदवारों को लिखा है और जिसमें कहा गया है कि उन्हें मतदाताओं से क्या बोलना है. पत्र के लहजे और विषयवस्तु से ऐसा लगता है कि आपके अंदर बहुत हताशा और चिंता है जो आपको ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रही है जो प्रधानमंत्री पद के अनुरूप नहीं है. खरगे ने कहा, पत्र से ऐसा प्रतीत होता है कि आपके भाषणों में जो झूठ है उसका वह असर नहीं हो रहा है जैसा आप चाहते थे और अब आप चाहते हैं कि आपके उम्मीदवार आपके झूठ को फैलाएं. एक झूठ को हजार बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाएगा.

मतदाता बुद्धिमान हैं : खरगे

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मतदाता इतने बुद्धिमान हैं कि वे खुद पढ़ और समझ सकते हैं कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में क्या लिखा है और क्या गारंटी देने का वादा किया है. खरगे ने अपने पत्र में कहा, हमारी गारंटी इतनी सरल और स्पष्ट है कि हमें उन्हें समझाने की जरूरत नहीं है. आपके लाभ के लिए मैं उन्हें यहां दोहराऊंगा. खरगे ने अपने पत्र में पार्टी के युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय के बारे में विस्तार से बताया.

पीएम मोदी ने राजग उम्मीदवारों को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत राजग उम्मीदवारों से कहा कि वे इस बारे में मतदाताओं के बीच जागरुकता फैलाएं कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से आरक्षण छीनना चाहती है. मोदी की ओर से उम्मीदवारों को लिखे एक व्यक्तिगत पत्र में प्रधानमंत्री ने धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक होने के बावजूद कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण इरादे रखने का भी आरोप लगाया.

Also Read: Mallikarjun Kharge: असम में बोले खरगे- प्रधानमंत्री मोदी ‘भारत तोड़ो’ के लिए कर रहे काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें