20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Modi Cabinet: शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार और रजनीकांत तक… शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची फिल्मी हस्तियां

Modi Cabinet: राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने कई फिल्मी हस्तियां भी पहुंचेय अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुपम खेर के साथ-साथ साउथ की फिल्मी हस्तियां भी मौजूद थीं.

Modi Cabinet: नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गये हैं. रविवार को उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की, जिसमें शाहरुख खान, कंगना रनौत, रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे भारतीय सिनेमा के सितारे शामिल थे. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. समारोह में अभिनेता अनिल कपूर, अनुपम खेर, रवीना टंडन, विक्रांत मैसी, निर्देशक राजकुमार हिरानी और निर्माता महावीर जैन भी शामिल हुए. शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थीं, जबकि रजनीकांत ने अपनी निर्माता पत्नी लता रजनीकांत के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

कंगना ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सांसद के रूप में निर्वाचित अभिनेत्री रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर समारोह के लिए तैयार होने के कई वीडियो साझा किए. समारोह में शामिल होने के लिए चेन्नई से रवाना से पहले रजनीकांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक बहुत ऐतिहासिक घटनाक्रम है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं.

तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए अनुपम खेर
समारोह से कुछ घंटे पहले खेर ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का यह उनका तीसरा अवसर होगा. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर समारोह के निमंत्रण पत्र की प्रति साझा करते हुए पोस्ट किया कि भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा. ये तो खास है ही है. परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री वहीं हैं.

पीएम मोदी को फिल्मी हस्तियों ने दी बधाई
अभिनेता और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण अपनी पत्नी अन्ना लेझनेवा के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. भोजपुरी सिनेमा के पूर्व स्टार-गायक और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी भी इस समारोह में मौजूद थे. अभिनेता-भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्हें फिल्मों में निरहुआ के नाम से जाना जाता है. इससे पहले अभिनेता अजय देवगन, राजकुमार राव और ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया पर मोदी को बधाई दी.

72 मंत्रियों ने ली शपथ
गौरतलब है कि मोदी सरकार 3.0 में कुल 72 मंत्रियों ने शपथ लिया है. केंद्रीय कैबिनेत की नई टीम में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. मंत्रियों में ओबीसी समुदाय से 27 मंत्री, एससी से 10, वहीं 5 मंत्री एसटी से हैं, जबकि 5 मंत्री अल्पसंख्यक समुदाय से हैं.

Also Read: Modi Cabinet Oath Ceremony 3.0: तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, 72 मंत्रियों ने ली शपथ, यहां देंखे पूरी सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें