Narendra Modi Karnataka: पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर कन्नड़ के सिरसी में कहा, बेंगलुरु में कांग्रेस के सत्ता संभालने के बाद, एक कैफे में बम विस्फोट हुआ और उन्होंने क्या बयान दिया ‘गैस का सिलेंडर फटा है. पीएम मोदी आगे तंज कसते हुए कांग्रेस से कहा, अरे! आपका दिमाग फटा है कि गैस का सिलेंडर फटा है’. पीएम मोदी ने कहा, विस्फोट मामले में जिन लोगों के नाम है उनका संबंध प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से है. वायनाड में चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस प्रतिबंधित संगठनों से मदद ले रही है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाने का रहा है. आप सभी को याद होगा जब दिल्ली में ऐसी घटना हुई थी तो कांग्रेस के एक नेता आंसू बहा रहे थे कि एक आतंकवादी को क्यों मारा गया.
हमारे मंदिरों को लूटने वालों को शहजादा ने दिया क्लीन चिट : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिरसी में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, कर्नाटक सहित पूरे देश का एक इतिहास है जहां नवाब, सुल्तानों और बादशाहों ने आम लोगों पर जघन्य अपराध और अत्याचार किए हैं, इन सुल्तानों ने हमारे मंदिरों को नष्ट और लूट लिए. लेकिन ‘शहजादा’ ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने हमारे राजाओं और महाराजाओं को अत्याचारी घोषित कर दिया. देश को विभाजित करने का कांग्रेस का यह प्रयास खतरनाक है.
Also Read: तीसरे चरण में मोदी-शाह की रैलियां, तेजस्वी का ताबड़तोड़ प्रचार, मधेपुरा में कैंप करेंगे CM नीतीश
वोट बैंक की भूख में राम मंदिर का अपमान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, एक तरफ वो लोग हैं जिन्होंने वोट बैंक की भूख में राम मंदिर का अपमान किया. दूसरी तरफ एक अंसारी परिवार है, इकबाल अंसारी जिनका पूरा परिवार, तीन पीढ़ियों तक राम मंदिर के खिलाफ मुकदमा लड़ा, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. राम मंदिर के ट्रस्टियों ने जब अंसारी को आमंत्रित किया तो वह ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में शामिल हुए.
हुबली में छात्रा नेहा की हत्या का मुद्दा उठाया
हुबली में एक छात्रा नेहा हिरेमथ की हाल में हुई हत्या का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार ने कार्रवाई की मांग की है लेकिन कांग्रेस सरकार ने तुष्टीकरण को प्राथमिकता दी. उन्होंने कहा, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगियों की कोई कीमत नहीं है, वे केवल अपने वोट बैंक के बारे में सोचते हैं.
Also Read: कांग्रेस वायनाड में जीतने के लिए ले रही है पीएफआई की मदद, कर्नाटक में बोले पीएम मोदी