Nitin Gadkari Nagpur Seat Result 2024: महाराष्ट्र की नागपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनाव जीत गये हैं. उन्होंने एक लाख 37 हजार से भी ज्यादा वोटों से चुनाव जीता. कभी इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा था. पिछले 10 साल से इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी जीत दर्ज करते आ रहे हैं. इस जीत के साथ ही नागपुर सीट से गडकरी ने हैट्रिक लगा दिया है. कांग्रेस ने 12 आम चुनाव में जीत यहां से दर्ज की है. 2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान नितिन गडकरी कांग्रेस के विकास ठाकरे को हराया है.
जानें किस पार्टी ने किसे उतारा चुनावी मैदान में
नागपुर लोकसभा सीट पर नजर डालें तो यहां बीजेपी ने एक बार फिर अपने दिग्गज नितिन गडकरी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने विकास ठाकरे को अपना उम्मीदवार बनाया है. बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा ने इस सीट पर योगेश पतिराम लांजेवार को टिकट दिया है. एपीआई की ओर से विजय मानकर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
नितिन गडकरी कई प्रमुख पद पर रह चुके हैं, जानें कुछ खास बातें
- साल 1976 में एबीवीपी से जुड़कर नितिन गडकरी ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.
- साल 1979 में नितिन गडकरी ने नागपुर विश्वविद्यालय छात्र परिषद की जिम्मेदार संभाल ली थी.
- साल 1985 वे नागपुर शहर बीजेपी के वे सचिव बने.
- साल 1989-2014 सदस्य, महाराष्ट्र विधान परिषद रहे.
- साल 1995-1999 पीडब्ल्यूडी मंत्री, महाराष्ट्र सरकार के पद पर सेवा दी.
- साल 1999 – 2005 विपक्ष के नेता, महाराष्ट्र विधान परिषद के पद पर रहे.
- साल 2009 से 2013 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहे.
- मई, 2014 में नागपुर से 16वीं लोकसभा के लिए बीजेपी ने गडकरी को उम्मीदवार बनाया. यहां से उन्होंने जीत दर्ज की.
- 27 मई, 2014 – 25 मई, 2019 तक वे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग और शिपिंग के पद पर रहे.
- 04 जून, 2014 – 09 नवंबर, 2014 तक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल और स्वच्छता (अतिरिक्त प्रभार) का कार्यभार गडकरी को सौंपा गया.
- 03 सितंबर, 2017- 25 मई, 2019 तक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण के पद पर गडकरी रहे.
- नितिन गडकरी मई, 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए और संसद पहुंचे.
- 30 मई, 2019-07 जुलाई, 2021 तक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के पद पर गडकरी रहे.
- 30 मई, 2019 से केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार उन्हें दिया गया.
- इस बार भी बीजेपी ने उन्हें नागपुर सीट से उम्मीदवार बनाया.