Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरामबाग में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 2024 का चुनाव बंगाल के विकास, बंगाल के संस्कृति की रक्षा और आपके बच्चों के लिए बहुत अहम है. TMC पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, टीएमसी के लोग समझते हैं कि बंगाली संस्कृति पर उनका एकाधिकार है लेकिन वास्तविकता क्या है? यह मां दुर्गा और मां काली की भूमि है.
मदर्स डे पर मां की तस्वीर देख भावुक हुए पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी जब चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, उस समय पीएम मोदी कुछ पल के लिए भावुक हो गए. दरअसल रैली में आए दो युवकों ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां की तस्वीर खुद से बनाई थी और मदर्स डे पर उन्हें गिफ्ट करना चाहते थे. पीएम मोदी की जैसे ही नजर तस्वीर पर पड़ी, उन्होंने एसपीजी के जवानों से आग्रह किया कि तस्वीरें युवकों से लेकर उनके पास लाया जाए. पीएम मोदी ने युवकों को चिट्ठी लिखने का वादा किया. इस दौरान उन्होंने कहा, आज दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जा रहा है, लेकिन हमलोग हर दिन मां की पूजा करते हैं.
TMC घोर एंटी SC-ST और महिला विरोधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इसी पावन भूमि ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान सपूत दिए हैं लेकिन वोट बैंक की राजनीति के आगे उनके महान विचारों की अनदेखी की जा रही है. TMC के व्यवहार, काम में बंगाल की संस्कृति की एक झलक भी नजर नहीं आती है. वोट बैंक को खुश करने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. TMC घोर एंटी SC-ST, घोर महिला विरोधी है. TMC जिस तरह बंगाल को लूट रही है वह एक ‘महापाप’ है. शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला, पॉन्जी घोटाला, चीट फंड घोटाला… बहुत बड़ी लिस्ट है. TMC ने हमारे अन्नदाता, किसानों को भी नहीं छोड़ा. TMC वाले धान किसानों को मंडियों में लूटते हैं.
Also Read: बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 12 बड़ी बातें, क्या है मोदी की 5 गारंटी