Narendra Modi Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे. राम मंदिर में उन्होंने रामलला के दर्शन किये. पीएम मोदी ने रामलला की आरती करने के बाद सष्टांग प्रणाम किया.
पीएम मोदी का अयोध्या में मेगा रोड शो
राम मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मेगा रोड शो किया. पीएम मोदी का रोड शो राम मंदिर मेन गेट से राम पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक तक पहुंचा. रोड शो के दौरान 75 जगहों पर पीएम मोदी का स्वागत किया गया. रथ पर प्रधानमंत्री के साथ सीएम योगी भी मौजूद थे. रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. जगह-जगह पर उनके ऊपर फूलों की बरसात की गई. इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी और जयश्री राम के नारे लगाए.
पीएम से पहले राम मंदिर पहुंचे सीएम आदित्यनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर पहुंचने से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. सीएम योगी ने राम लला के दर्शन और पूजन किए और पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया.
22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 4 महीने में चौथी बार अयोध्या दौरे पर पहुंचे हैं. इसी साल 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अजमान बनाया गया था. जिसके लिए पीएम मोदी ने कठीन व्रत भी किया था.
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले अयोध्या में बढ़ाई गई सुरक्षा
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भी पूरी तैयारी कर ली गई है. पीएम के आगमन से पहले ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पीएम को देखने के लिए घंटों पहले ही सड़क के दोनों कतार पर लोग खड़े हैं.