Lok Sabha Election 2024: ओडिशा के बरगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी इस बार विपक्ष भी बन नहीं पाएगी. उसके लिए उनके शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलने वाली हैं.
ओडिशा को बचाइए : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आपके पास भाजपा के स्वार्थ के लिए नहीं आया हूं. मैं आपके पास गिड़गिड़ा रहा हूं हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे ओडिशा को बचाइए. ओडिशा बर्बाद हो रहा है. 25 साल बर्बाद हो गए हैं. पिछले 5 साल में पूरी तरह से ओडिशा पर बाहरी लोगों ने कब्जा किया है. राज्य में सरकार अब निर्वाचित लोगों द्वारा नहीं चल रही है, बल्कि इसे अन्य लोगों को आउटसोर्स किया गया है. मैंने पहले ही घोषणा की है, 4 जून को बीजेडी सरकार समाप्ति हो जाएगी.
जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की चाबियां पिछले 6 साल से गायब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज सुबह ही मैंने श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रबंधन से जुड़ा एक संवेदनशील विषय देश और ओडिशा के सामने रखा है. जगन्नाथ जी मंदिर के श्री रत्न भंडार की चाबियां पिछले 6 साल से गायब हैं. श्री रत्न भंडार में अकूत धन-दौलत है. लेकिन, उसकी सही स्थिति सामने नहीं आ रही है. ओडिशा सरकार श्री रत्न भंडार की जांच रिपोर्ट को सामने नहीं आने दे रही है. आखिर ओडिशा सरकार किसका हित साध रही है?
BJD की सरकार ने ‘भात हांडी’ को खाली कर दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की बीजेडी सरकार पर हमला करते हुए कहा, हमारा ये क्षेत्र किसानों और कुशल बुनकरों की धरती है. प्रकृति ने भी यहां सबकुछ दिया है. लेकिन BJD की सरकार ने ‘भात हांडी’ को खाली कर दिया है. सब कुछ BJD के नेताओं की तिजोरी में चला गया है.
Also Read: पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस के लोग पाकिस्तान के एटम बम से देशवासियों को डरा रहे
कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का किया अपमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब एक आदिवासी बेटी और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी रामलला के दर्शन करके आई, तो उसके दूसरे दिन कांग्रेस के एक बड़े नेता ने घोषणा की कि अब हम गंगा जल से धोकर राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे. ये देश का, आदिवासी समाज का और माताओं-बहनों का अपमान है. मैं चाहता हूं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का अपमान करने वाली कांग्रेस की सभी सीटों पर जमानत जब्त होनी चाहिए. क्योंकि इन्होंने इतना बड़ा पाप किया है.