21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: पंजाब में AAP को झटका, सांसद सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, मोदी-शाह की तारीफ की

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने से आम आदमी पार्टी को पंजाब में तगड़ा झटका लगा है. जालंधर से आप के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बुधवार को आप से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. उनके साथ आप विधायक शीतल अंगुराल ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. दोनों ने बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा.

Lok Sabha Election 2024: भाजपा में शामिल होने पर सुशील कुमार रिंकू ने कहा, मैंने जालंधर के विकास और तरक्की के लिए यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा, हम जालंधर को आगे लेकर जाएंगे और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जालंधर में लाएंगे. सुशील कुमार रिंकू ने आगे कहा, यह सच है कि मैंने जालंधर के लोगों से जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए क्योंकि मेरी पार्टी (आप) ने मेरा समर्थन नहीं किया. मैं पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की कार्यशैली से प्रभावित हूं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सुशील कुमार रिंकू

बीजेपी में शामिल होने के बाद सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की.

जालंधर से चुनाव लड़ने पर क्या बोले सुशील कुमार रिंकू

सुशील कुमार रिंकू ने कहा, मैं शुरू से ही विकास से जुड़ा रहा हूं. जालंधर के लोगों ने हमें जालंधर उपचुनाव में जिताया लेकिन मुझे निराशा है कि हम उनके लिए कुछ नहीं कर सके. सड़कें खराब हैं, सड़क पर गंदगी है, कचरे के पहाड़ हैं. अगर पार्टी के राष्ट्रीय नेता के कहने के बाद भी कचरे के उन पहाड़ों को नहीं हटाया जा सकता है, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि नगर निगम और अन्य की स्थिति क्या होगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह जालंधर से चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, अगर पार्टी मुझे मौका देती है, तो निश्चित रूप से.

हार के डर से बीजेपी विपक्षी पार्टियों को तोड़ रही : हरपाल सिंह चीमा

पंजाब से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू और पार्टी की विधायक शीतल अंगुराल के बीजेपी में शामिल होने पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, देश के लोगों के सामने एक बात बिल्कुल साफ है कि भारतीय जनता पार्टी इस संसदीय चुनाव में बुरी तरह हार रही है. पिछले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के लिए कोई काम किया. चीमा ने कहा, बीजेपी हार रही है, इसलिए विपक्षी पार्टियों के लोगों को तोड़ रही है. उन्होंने कहा, बीजेपी ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. जब देश पूरी तरह से चुनावी मोड़ में चला गया है. कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं, उसी समय बीजेपी विपक्षी पार्टियों के नेता, सांसद और मंत्रियों को खरीद रही है. चीमा ने कहा, आगामी चुनाव में देश की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें