Rahul Gandhi: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अग्निवीर योजना पर भी सरकार पर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के जवानों को मजदूरों जैसा बना दिया है. सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए, यह पीएमओ द्वारा बनाई गई योजना है. उन्होंने कहा, केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है, तो हम इस योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे.
‘कर्जा माफी’ आयोग लाएंगे
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया. राहुल गांधी ने कहा, चार जून को सत्ता में आने पर हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे. कांग्रेस सांसद ने कर्ज काफी के लिए अलग आयोग बनाने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा, हम अगर सत्ता में आते हैं, तो ‘कर्जा माफी’ आयोग लाएंगे. राहुल गांधी ने कहा, हरियाणा के किसान देश के खेतों में काम करते हैं. मोदी सरकार ने आपका अधिकार छीन लिया और समाप्त कर दिया. अरबपतियों की मदद के लिए भूमि न्यायाधिकरण विधेयक. फिर तीन (कृषि) कानून आए, लेकिन सरकार को पीछे हटना पड़ा.
पीएम मोदी की प्रतिष्ठा खत्म हो गई: राहुल गांधी
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पीएम मोदी की प्रतिष्ठा खत्म हो गई है. गुब्बारा फट गया है. मैं जो चाहता हूं, पीएम मोदी के मुंह से बोलवा सकता हूं. मैं उन्हें बोलने के लिए मजबूर कर सकता हूं. मैंने कहा मोदी जी, आपने दस साल तक अदाणी-अंबानी का नाम नहीं लिया, आपको उनका नाम लेना चाहिए. 2 दिन बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, अदाणी-अंबानी टेंपो में कांग्रेस को पैसा दे रहे हैं, मोदी जी, आपको कैसे पता कि वे टेम्पो में पैसे दे रहे हैं और यदि आप यह जानते हैं, तो आपने अपने दोस्तों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आईटी द्वारा जांच क्यों नहीं शुरू की.