Sanjay Dutt: संजय दत्त को लेकर कुछ दिनों से मीडिया में खबर आ रही है कि उन्हें कांग्रेस हरियाणा के करनाल से चुनावी मैदान में उतार सकती है. बीजेपी ने करनाल से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बीच संजय दत्त ने एक्स पर पोस्ट डालकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.
संजय दत्त ने अफवाहों को किया खारिज
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने और कांग्रेस में शामिल होने की खबर का पूरी तरह से खंडन कर दिया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट डाला और लिखा, मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. उन्होंने आगे लिखा, अगर भविष्य में वो ऐसा कुछ भी कदम उठाएंगे, तो इसकी जानकारी खुद देंगे. उन्होंने खबरों का खंडन करते हुए लोगों से अपील की है कि उनके बारे में जो भी खबरों चल रही हैं उस पर विश्वास करने से बचें.
संजय दत्त का राजनीति से पुराना रिश्ता
संजय दत्त का राजनीति से पुराना रिश्ता रहा है. इससे पहले 2009 में उन्होंने कुछ समय के लिए समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. उन्हें सपा ने जनरल सेक्रेटरी बनाया था. हालांकि संजय दत्त अधिक दिनों तक सपा में नहीं रहे और 2010 में ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी संजय दत्त के राजनीति में कदम रखने की खबर सामने आई थी. उस समय भी बॉलीवुड अभिनेता को सामने आकर बयान देना पड़ा था और खबर का खंडन किया था.
संजय दत्त के पिता सुनील दत्त थे सफल राजनेता
बॉलीवुड के कई कलाकारों ने राजनीति में कदम रखा, लेकिन चंद लोग की इसमें सफल हो पाए. सफल होने वाले कलाकारों में सुलीन दत्त का नाम गिना जाता है. सुनील दत्त ने 1984 में कांग्रेस की टिकट पर पहली बार मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. जहां से उन्होंने पहली ही बार में शानदार जीत दर्ज की. उसके बाद वो इस सीट से लगातार पांचवीं बार जीतकर लोकसभा पहुंचे. निधन से पहले संजय दत्त केंद्र में कैबिनेट मंत्री भी रहे. 2004 में उन्हें खेल मंत्री बनाया गया था.