20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में 5 पर दुष्कर्म और 274 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले, ADR रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनावी मैदान में उतरे 1710 उम्मीदवारों में से 21 प्रतिशत ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. जबकि 5 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दुष्कर्म के मामले घोषित किए हैं. यह खुलासा एडीआर की रिपोर्ट से हुआ है.

Lok Sabha Election 2024: एडीआर और ‘द नेशनल इलेक्शन वाच’ ने कुल 1717 उम्मीदवारों में से 1710 के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर ये खुलासे किए गए हैं. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा.

360 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में उतरे 1717 उम्मीदवारों में 360 ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक 360 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 17 उम्मीदवारों को विभिन्न मामलों में दोषी ठहराया गया है, 11 उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले दर्ज हैं, 30 पर हत्या के प्रयास का आरोप है और 50 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि पांच उम्मीदवारों पर दुष्कर्म के आरोप हैं.

बीजेपी के 40 और कांग्रेस के 35 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख राजनीतिक दलों में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के तीन में से तीन उम्मीदवार, शिवसेना के तीन में से दो उम्मीदवार, भारत राष्ट्र समिति के 17 में से 10 उम्मीदवार, कांग्रेस के 61 में से 35 उम्मीदवार और भारतीय जनता पार्टी के 70 में से 40 उम्मीदवारों ने शपथपत्र में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. इसके अलावा तेलुगू देशम पार्टी के 17 में से नौ उम्मीदवार, बीजू जनता दल के चार में से दो उम्मीदवार, राष्ट्रीय जनता दल के चार में से दो उम्मीदवार, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के चार में से दो उम्मीदवार, वाईएसआरसीपी के 25 में से 12 उम्मीदवार, तृणमूल कांग्रेस के आठ में से तीन उम्मीदवार और समाजवादी पार्टी के 19 में से सात उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.

Also Read: राय बरेली से मैदान में राहुल गांधी, जानिए इस सीट पर कितनी मजबूत है कांग्रेस, Video

बीजेपी के 32 और कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार एआईएमआईएम के तीन में से तीन उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. जबकि शिवसेना के 3 में से 2, भारत राष्ट्र समिति के 17 में से 10 उम्मीदवार, बीजेडी के 4 में से दो, बीजेपी के 70 में से 32, कांग्रेस के 61 में से 22, वाईएसआरसीपी के 25 में से 9, टीडीपी के 17 में से 6, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के 4 में से 1 पर, एआईटीसी के 8 में से 2 और एसपी के 19 में से 4 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है.

Also Read: दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, अरविंदर सिंह लवली समेत कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें