South Delhi Lok Sabha Election Result 2024 : दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने इस बार 71 साल के रामवीर सिंह बिधूड़ी को उतारा था. उनके खिलाफ चुनाव में आप ने सहीराम पहलवान को लड़ाया. बिधूड़ी ने पहलवान को भारी अंतर से हरा दिया है.
दिनभर का काउंटडाउन
दोपहर 1 बजे तक की काउंटिंग में बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी आप के सही राम पहलवान से 33,779 वोटों से आगे थे. दोपहर दो बजे तक की काउंटिंग में यह अंतर 65,796 वोट का हो गया था. इससे पहले सुबह 11.30 बजे तक की काउंटिंग में बिधूड़ी 4 हजार वोट से आगे चल रहे थे. इससे पहले सुबह 10 बजे तक की काउंटिंग में बिधूड़ी ने पहलवान पर बढ़त बना रखी थी. पहलवान को कांग्रेस का सपोर्ट भी था. इससे पहले बिधूड़ी ने 2019 में 3.6 लाख वोट से चुनाव जीता था. उन्हें आप के राघव चड्ढा के 3.1 लाख वोट के मुकाबले 3.6 लाख वोट मिले थे.
इस सीट पर भी 25 मई को वोट पड़े थे. इस सीट के अंतर्गत दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्व दिल्ली और दक्षिण पश्चिम दिल्ली का क्षेत्र आता है. 2019 के चुनाव में यहां 58.6 प्रतिशत वोट पड़े थे. कांग्रेस के उम्मीदवार की बात करें तो वह तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आप के टिकट पर 2015 और 2020 में विधायक चुने गए हैं.
2014 के चुनाव की बात करें तो यहां रमेश बिधूड़ी जीते थे. बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था. बिधूड़ी को जनता से पसंद किया और उन्हें 4.9 लाख वोट मिले थे. वोट प्रतिशत की बात करें तो यह 45 था. वहीं आप के उम्मीदवार देविंदर सहरावत को 3.9 लाख वोट मिले थे. वोट प्रतिशत में यह आंकड़ा 35 फीसद था. वहीं कांग्रेस ने रमेश कुमार को लड़ाया था, जिन्हें सवा लाख वोट मिले थे.