25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता दक्षिण से पहले सांसद थे एसपी मुखर्जी, ममता बनर्जी के गढ़ में अब भाजपा कर रही जोर आजमाइश

कोलकाता दक्षिण सीट पर तृणमूल गठन के बाद ममता बनर्जी के कारण उसकी ताकत लगातर बढ़ती रही. हाल के दिनों में भाजपा ने क्षेत्र में ताकत का एहसास कराया.

कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में प्रसिद्ध मंदिर कालीघाट मंदिर है. मां काली की पूजा के लिए यह मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है. देश के विभिन्न कोने से लोग मां काली की पूजा करने काली मंदिर में आते हैं. यह लोकसभा सीट ममता बनर्जी का गृह क्षेत्र भी है. सुभाष चंद्र बोस का पैतृक आवास इसी लोकसभा क्षेत्र में है.

इस लोकसभा क्षेत्र की खासियत यह रही है कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश में 1952 में हुए पहले चुनाव में यहीं से जीत हासिल की थी. इसी के साथ उन्होंने भगवा विचारधारा की नींव भी रखी. उनकी विचारधारा आज भी भाजपा के रूप में देश के सामने है.

इस सीट पर उनके बाद कभी दक्षिण पंथी दल यहां से चुनाव नहीं जीत पाया. इस सीट से भाकपा, कभी कांग्रेस पुराने दौर में जीत दर्ज करती रही. आलम तो यह रहा कि 2009 के चुनाव में भाजपा को यहां महज 3.96 फीसदी ही वोट मिल पाया था. इसकी वजह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का गृह क्षेत्र होना है.

तृणमूल के गठन के बाद ममता बनर्जी के कारण उसकी ताकत इस क्षेत्र में लगातर बढ़ती रही. लेकिन हाल के दिनों में भाजपा ने इस क्षेत्र में अपनी ताकत का एहसास कराया. पिछले चुनाव में तृणमूल को यहां 47.50 फीसदी वोट मिला तो वहीं नेताजी के वंशज भाजपा उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस को 34.64 फीसदी वोट मिला. भाजपा का वोट पिछली बार की तुलना में 9.36 फीसदी बढ़ गया था.

इससे भाजपा की उम्मीदें जगी हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा था. इससे तृणमूल की चिंता बढ़ गयी थी. इस सीट को जीतने के लिए भाजपा इसबार बेताब दिख रही है. यही वजह है कि भाजपा ने केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी को अपना उम्मीदवार बना दिया. उन्हें उत्तर बंगाल से लाकर यहां मौदान में उतारा गया. आमतौर पर इसे ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है. ममता बनर्जी 1991 से छह बार यहां से सांसद बनी थीं. अब तक नौ बार तृणमूल के उम्मीदवार यहां से जीत हासिल करते रहे हैं.

कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट का सामाजिक ताना-बानाइस लोकसभा सीट में शहरी और ग्रामीण की मिश्रित आबादी है. भवानीपुर विधानसभा, रासबिहारी, कोलकाता पोर्ट और बालीगंज विधानसभा इलाकों में बड़ी संख्या में गुजराती मारवाड़ी और बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के निवासी रहते हैं.

वहीं. कसबा, बेहाला पूर्व और बेहाला पश्चिम मूलतः बंगाली बहुल इलाके हैं. इस सीट से प्रियरंजन दासमुंशी भी सासंद हुए थे. 1991 से अभी तक इस सीट पर तृणमूल का कब्जा है. इस सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है. तृणमूल कांग्रेस ने पिछली बार की विजेता माला राय को मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रहीं देवश्री चौधरी को टिकट दिया है. माकपा ने फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भतीजी सायरा शाह हलीम को मैदान में उतार कर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.

भूमिपुत्र बनाम बाहरी का मुद्दा हुआ हावी

उत्तर बंगाल के दक्षिण दिनाजुपर जिला के बालुरघाट की देवश्री चौधरी उत्तर बंगाल के ही उत्तर दिनाजपुर जिला के रायगंज लोकसभा क्षेत्र से दोबारा इस बार सांसद उम्मीदवार नहीं हुईं. भाजपा ने उन्हें ममता बनर्जी के गढ़ में तृणमूल को चुनौती देने के लिए इस हाइप्रोफाइल सीट से उतारा. इसके साथ ही भूमिपुत्र बनाम बाहरी का मुद्दा भी हावी हो गया है. भाजपा यहां ममता सरकार के भ्रष्टाचार से लेकर संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न को मुद्दा बना रही है. वहीं तृणमूल कांग्रेस केंद्र द्वारा बंगाल को वंचित करने का आरोप लगा रही है.सायरा शाह हलीम पर माकपा ने खेला दांव

इस सीट से कांग्रेस और माकपा नीत वाममोर्चा गठबंधन ने माकपा की ओर से सायरा शाह हलीम को मैदान में उतारा है. वर्ष 2022 के बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के बाबुल सुप्रीयो के विरुद्ध माकपा की ओर से चुनाव लड़कर हार के बावजूद वह सुर्खियों में आयी थीं. सायरा शाह हलीम बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भतीजी हैं. उनके पिता, ज़मीरउद्दीन शाह आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल रह चुके हैं.

सायरा शाह हलीम पश्चिम बंगाल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत हासिम अब्दुल हलीम की बहू भी हैं. सायरा देश की प्रमुख सामाजिक और लैंगिक कार्यकर्ताओं में से एक हैं और अपना समय समाज के मुद्दों को उठाने में बिताती हैं.क्या है राजनीतिक समीकरण ?कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखें तो तृणमूल कांग्रेस यहां की सभी सात विधानसभा सीट पर काबिज है.

पिछली बार माला राय ने यहां से जीत दर्ज की थी. इस बार भी माला राय यहां से उम्मीदवार है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक इस सीट पर ममता बनर्जी का प्रभाव ज्यादा दिखता है. माला रॉय ने 2014 के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कोलकाता दक्षिण क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. तब वह चौथे स्थान पर रहीं थी, बाद में वह तृणमूल में शामिल हुईं. उन्हें नगर निगम का अध्यक्ष बनाया गया. 2019 में तृणमूल ने उन्हें यहां से टिकट दिया.

बेरोजगारी व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहा विपक्षयहां चुनाव में विपक्ष बेरोजगारी व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहे हैं. तृणमूल सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार व संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार का मुद्दा भी उठ रहा है. इस बारे में सायरा शाह हलीम ने बताया कि कोलकाता दक्षिण एक मिश्रित निर्वाचन क्षेत्र है, यहां कई युवा मतदाता हैं. यहां के लोग नौकरी, बेरोजगारी का समाधान और भ्रष्टाचार का खात्मा चाहते हैं. चुनावी बांड की बात करें तो टीएमसी दूसरे नंबर पर है. यहां के लोग यहां भ्रष्ट उम्मीदवार नहीं चाहते.

वहीं, भाजपा उम्मीदवार देबश्री चौधरी ने यहां जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई इस बारे घोटाले व भ्रष्टाचार के खिलाफ है. साथ ही विकास भी एक मुद्दा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के इस इलाके में अब बदलाव आया है. बंगाल इस समय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. हम इसे खत्म करना चाहते हैं. साथ ही विपक्षी दल क्षेत्र में अवैध निर्माण के मुद्दे पर भी घेर रहे हैं.

गार्डेनरीच में अवैध इमारत के गिरने के कई लोगों की दब कर मौत हो गयी थी.वहीं तृणमूल उम्मीदवार माला राय ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जो रिस्पांस मिल रहा है, इससे तो यही लग रहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार जीत का मार्जिन बढ़ जायेगा. मुख्यमंत्री के विकास कार्य को वह लोगों के समक्ष उठा रही हैं. इसमें लक्ष्मी भंडार प्रमुख है. उनका कहना था कि यहां के लोगों का ममता बनर्जी पर भरोसा है.

इसे भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024 : तृणमूल का गढ़ रहा है दक्षिण कोलकाता सीट, छह बार यहां से सांसद चुनी गयी हैं ममता बनर्जी

देबश्री चौधरी के समर्थन में नड्डा ने किया मेगा रोड शो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें