15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के नेता पूर्वोत्तर की संस्कृति और पहनावे का उड़ाते हैं मजाक, मणिपुर में पीएम मोदी ने कही ये बात

हिंगांग में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाओं, यहां के लोगों की तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई. ये NDA की सरकार है जो पूर्वोत्तर को अष्ठ लक्ष्मी मानते हुए, भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए, काम कर रही है.

Manipur Election 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिंगांग पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते दशकों में आपने अनेक सरकारों, उनका कामकाज और उनके कारनामे देखे हैं. दशकों के कांग्रेस शासन में मणिपुर के हिस्‍से असमानता और असंतुलित विकास ही आया. लेकिन बीते 5 वर्षों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है.

चुनाव मणिपुर के आने वाले 25 साल को निर्धारित करने वाला

मणिपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव मणिपुर के आने वाले 25 साल को निर्धारित करने वाला होगा, स्थिरता और शांति की जो प्रक्रिया इन 5 सालों में शुरू हुई है उसमें अब हमें स्थायी बनाना है. इसलिए ​मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी बहुत आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने मणिपुर में असंभव को भी संभव बनाया है. बंद और ब्लॉकेड से मणिपुर का शहर हो या गांव, हर क्षेत्र को राहत मिली है. वरना कांग्रेस सरकार ने तो बंद और ब्लॉकेड को ही मणिपुर का भाग्य बना दिया था.

कांग्रेस पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाओं को नहीं समझ पाई

हिंगांग में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाओं, यहां के लोगों की तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई. ये NDA की सरकार है जो पूर्वोत्तर को अष्ठ लक्ष्मी मानते हुए, भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए, काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी आपके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया, आपसे स्नेह नहीं किया. आज भी कांग्रेस के नेता यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन दूसरे राज्यों में जाते ही पूर्वोत्तर की संस्कृति, पूर्वोत्तर के पहनावे का मजाक उड़ाते हैं.

देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई गई

मणिपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर में जो देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई गई है, वो इस क्षेत्र को स्पोर्ट्स का इंटरनेशनल हब बनाएगी. भाजपा सरकार पूरे नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स टैलेंट को प्रोत्साहित कर रही है, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें