Nagaland Assembly Election 2023: नगालैंड विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को है. 60 विधानसभा सीटों वाले नागालैंड चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. बीजेपी भी पूरे रेस में है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय नगालैंड और मेघालय दौरे पर है. कोहिमा में उन्होंने एक सभा को संबोधित भी किया.
निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए बहुत गंभीर विचार-विमर्श की जरूरत- नड्डा: कोहिमा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव और वोटिंग बहुत मामूली आधारों पर तय करने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए बहुत गंभीर विचार-विमर्श की जरूरत है कि सत्ता की बागडोर किसे संभालनी चाहिए.
#NagalandElections2023 | Election and voting is not meant to be decided on very flimsy grounds. It needs very serious deliberation to come to a conclusion that who should take up the reins of power: BJP national president JP Nadda, in Kohima pic.twitter.com/tCwoToj6t0
— ANI (@ANI) February 14, 2023
अपहरण और टारगेट किलिंग के लिए जानी जाती थीं पिछली सरकार- नड्डा: जेपी नड्डा ने कहा कि 5 साल पहले पिछली सरकारें बंद, नाकाबंदी, उग्रवाद, अपहरण और टारगेट किलिंग के लिए जानी जाती थीं. लेकिन नेफ्यू रियो के गतिशील नेतृत्व में, हम एक स्थिर सरकार बनाने में सक्षम थे और अब कह सकते हैं कि यह शांति, समृद्धि और विकास का स्थान है.
#NagalandElections2023 | 5 yrs back, previous govts were known for bandhs, blockades, insurgency, abduction & targetted killing…But under dynamic leadership of Neiphiu Rio, we were able to have a stable govt&now can say it's a place of peace, prosperity & development: BJP chief pic.twitter.com/ZdmvT7WWKR
— ANI (@ANI) February 14, 2023
27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए होगा मतदान: गौरतलब है कि नगालैंड विधानसभा 2018 के चुनाव में एनडीपीपी (NDPP) और बीजेपी (BJP) ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. सीटों का बंटवारा 40 और 20 के अनुपात में हुआ था. अब एक बार फिर दोनों दल उसी फॉर्मूले के साथ चुनावी समर में उतर रही हैं. नगालैंड की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. मतदान 27 फरवरी को होगा जबकि 2 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.