मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले स्टार प्रचारको की रैली जारी है. इस क्रम में सिवनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने रैली में कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है. उसे मालूम है कि यहां चुनाव जीतना नहीं है, वह तो चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है…वे तो इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं कि आगे चलकर किसका बेटा कांग्रेस का मुखिया बनेगा…यहां के दो बड़े नेता अपने-अपने बेटों को आने वाले दिनों में सेट करने के लिए मध्य प्रदेश को अपसेट करने में लगे हुए हैं..
#WATCH | In Seoni, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says "I have come out of poverty, I don't have to read in books what poverty is. I can feel the pain of the poor. Therefore, your son, your brother has made a big decision in his mind that when the 'Pradhan Mantri… pic.twitter.com/eq17P02Q3L
— ANI (@ANI) November 5, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के सिवनी में कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पांच साल के लिए बढ़ाई जाएगी. कांग्रेस ने स्वतंत्रता के बाद पांच-छह दशक तक जनजातीय समुदायों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो बड़े नेता इस बात पर लड़ रहे हैं कि मध्य प्रदेश में पार्टी संगठन पर किसका बेटा कब्जा करेगा.
अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं गरीबी से बाहर आ गया हूं, मुझे किताबों में पढ़ने की जरूरत नहीं है कि गरीबी क्या होती है. मैं गरीबों का दर्द महसूस कर सकता हूं. इसलिए, आपके बेटे, आपके भाई ने मन बनाया है और निर्णय लिया है कि जब दिसंबर में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ पूरी हो जाएगी, तो हम अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी देंगे. आपको बता दें कि यह घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कर चुके हैं. इस बात का जिक्र आज की रैली में भी उन्होंने किया.
#WATCH | Before 2014, each scam of Congress used to be worth lakhs of crores, now there are no scams in the BJP government. The money that we have saved for the rights of the poor is now being spent on the ration of the poor. This is the biggest difference between the scammer… pic.twitter.com/pxK7bwe2KZ
— ANI (@ANI) November 5, 2023
बीजेपी सरकार में कोई घोटाला नहीं होता
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों करोड़ का होता था, अब बीजेपी सरकार में कोई घोटाला नहीं होता है. हमने गरीबों के हक का जो पैसा बचाया था, वो अब गरीबों के राशन पर खर्च हो रहा है. घोटालेबाज कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार में यही सबसे बड़ा अंतर है.
Also Read: 80 करोड़ गरीबों को अगले 5 साल तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पीएम मोदी का ऐलान
बीजेपी को जिताने की जनता जनार्दन की गारंटी
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाकौशल ने बीजेपी को हमेशा आशीर्वाद दिया है, इस बार भी जनता ने यहां बीजेपी की महाविजय तय कर दी है. भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि ये नजारा, बीजेपी को जिताने की जनता जनार्दन की गारंटी है. एमपी को सुशासन और विकास की निरंतरता चाहिए, इसलिए मध्य प्रदेश एक स्वर में कह रहा है. बीजेपी है तो भरोसा है, बीजेपी है तो विकास है, बीजेपी है तो बेहतर भविष्य है…प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में गुणा-भाग करने वाली टोली आज सिवनी में आकर देख लें, विजय कहां होती है ये दिखता है.
यहां चर्चा कर दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. इसके बाद मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश में जीत दर्ज की थी. इसके बाद कमलनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद बीजेपी ने फिर एक बार सरकार बना ली.