Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जारी विवाद का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समाज को तहस-नहस करने वाली आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है. पीएम मोदी ने बल्लारी में एक जनसभा के दौरान यह बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में ढेर सारे झूठे वायदें शामिल हैं.
पिछले दरवाजे से कर रही राजनीतिक सौदेबाजी: पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस आतंकी प्रवृत्ति वालों से पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है. द केरल स्टोरी को आतंकवादियों की छद्म नीतियों की साजिशों पर आधारित फिल्म करार देते हुए मोदी ने कहा कि यह फिल्म केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा करती है. पीएम मोदी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों को इसलिए कांग्रेस से बहुत ज्यादा सतर्क रहना है.
आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से कांग्रेस के पेट में दर्द- पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को मानवता विरोधी, जीवन मूल्य विरोधी और विकास विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर सख्त है, लेकिन जब भी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई होती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है. उन्होंने कहा, मैं यह देखकर हैरान हूं कि वोट बैंक की खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं. आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, यहां खेती-किसानी, यहां की गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी.
वोट बैंक की वजह से आज कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ एक शब्द बोलने की भी हिम्मत खो चुकी है. वोटबैंक की राजनीति की वजह से कांग्रेस ने आतंकवाद को पाला पोसा और उसे पनाह दी. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र उसके लिए वचन पत्र है और उसमें कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने का रोडमैप है जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में ढेर सारे झूठे वादे हैं.
Also Read: हैदराबाद: कांग्रेस दफ्तर के बाहर BJP कार्यकर्ताओं ने पढ़ा हनुमान चालीसा, पुलिस ने हिरासत में लिया
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मतलब तालाबंदी और तुष्टीकरण का बंडल. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की हालत इतनी खराब हो गई है कि उसके नेताओं के पैर कांप रहे हैं और इसलिए कांग्रेस को उनके ‘जय बजरंगबली’ बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है. उन्होंने कहा, तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस किस हद तक जा रही है, यह देश और कर्नाटक की जनता देख रही है.