Punjab Assembly Election 2022 बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पंजाब के सियासी रण में उतर गए है. अपनी बहन मालविका सूद के लिए प्रचार के दौरान सोनू सूद ने कहा कि मेरी मां प्रोफेसर रहीं और उन्होंने जीवन भर बच्चों को पढ़ाया. मेरे पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. यहां स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएं हमारी जमीनों पर बनाई गई हैं. ये हमारे खून में है.
बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कहा कि मेरी बहन ने ज्यादा जिम्मेदारी ली है. जहां तक शिक्षा और लोगों की मदद करने की बात है तो उन्होंने मोगा में बड़े पैमाने पर काम किया है.
My mother, a professor, taught children all her life. My father was a social worker. Schools, colleges & dharamshalas here are constructed on our plots of land. So, it's in our blood: Sonu Sood (1/2)
His sister Malvika Sood is Congress' candidate from Moga#PunjabElections2022 pic.twitter.com/VyYhmuJY2h
— ANI (@ANI) January 24, 2022
सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा कि मेरी बहन ने इससे ज्यादा जिम्मेदारी ली है. हमारे शहर में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन की सुविधा उनके जरिए ही दी गई थी. जहां तक शिक्षा और लोगों की मदद करने की बात है, तो उन्होंने मोगा में बड़े पैमाने पर काम किया है. लोगों ने ही उन्हें सिस्टम का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया है.
एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस चीफ नवतोज सिंह सिंह मालविका सूद के घर पहुंचे और उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस दौरान सोनू सूद भी घर पर ही मौजूद थे.
मालविका सूद ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा था कि बीते दिनों चरणजीत सिंह चन्नी के फैसलों से पूरे पंजाब में उनकी वाहवाही हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी पार्टी है. हम सबको कांग्रेस को सबसे ऊपर ले जाना है. कांग्रेस ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया था, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी आगामी चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में सीएम का चेहरा बना सकती है.