Tripura Election 2023: त्रिपुरा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को चांदीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान विरोधियों पर जमकर हमला बोला है. अमित शाह ने कहा कि वाम और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है. गठबंधन करते ही वाम ने ये स्वीकार कर लिया कि वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अकेले नहीं लड़ सकते.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस की बात ही क्या करनी, जिन कम्युनिस्टों ने सैकड़ों कांग्रेसियों को मार दिया आज उन्हीं के साथ ये इलू-इलू कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करके, सीपीआई (एम) ने साबित कर दिया कि वे चुनाव हारने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने सीपीआई (एम) के साथ गठबंधन किया जिसने उनके कई सदस्यों को मार डाला. उन्होंने टिपरा मोधा को भी मोहरा बनाया है.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आपको स्वास्थ्य बीमा देने का काम किया. सभी घरों में पीने का पानी पहुंचाया. गैस सिलेंडर पहुंचाया, शौचालय बनाने का काम किया और फ्री में अन्न देने का काम किया. अमित शाह ने कहा कि अगर सबको सम्मान अधिकार देने का काम किया तो मोदी सरकार के नेतृत्व में माणिक साहा सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी ने इस क्षेत्र में शांति लाई है. अगले साल बीजेपी पीएम मोदी की तरफ से दिए गए फार्मूले, हीरा (HIRA) मॉडल का पालन करके त्रिपुरा को समृद्ध बनाएंगे.
इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुबह त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. बताया गया कि गृहमंत्री शनिवार रात त्रिपुरा पहुंचे. मुख्यमंत्री माणिक साहा, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बिप्लब कुमार देब ने महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया.
Also Read: ‘अल्लाह और ओम एक’, अरशद मदनी के इस बयान पर बवाल, जैन और दूसरे धर्मगुरुओं ने छोड़ा मंच