Ranveer Allahbadia: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के चर्चित शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ पर एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की, जिसके बाद उनके खिलाफ चारों ओर विरोह हो रहा है. साथ ही उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई और लगातार सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच एक्टर राजपाल यादव ने भी रणवीर इलाहाबादिया को फटकार लगाई है.
‘इनको काउंसलिंग की जरूरत…’
राजपाल यादव ने रणवीर इलाहाबादिया की विवादित और अश्लील टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ऐसे वीडियो देखने में भी शर्म आती है. हम ऐसे देश में रहते हैं, जहां माता-पिता को सम्मान दिया जाता है, लेकिन सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में हमारी युवा पीढ़ी को ये क्या हो गया है? ये कैसे लोग हैं, जो अपने मां-बाप को भी नहीं छोड़ते हैं. इनको काउंसलिंग की जरूरत है.’
‘कला को इतना घिनौना मत बनाइए….’
राजपाल यादव ने आगे कहा, ‘कला को इतना घिनौना मत बनाइए कि आप जैसे कुछ लोगों की वजह से ऑडियंस कला से ही नफरत करने लग जाए. संभालो अपने आपको, अपने माता-पिता का सम्मान करो. समाज की इज्जत करो. शर्म आती है, उन लोगों पर भी, जो इस तरह का कंटेंट देखते हैं और बनाते हैं.’
क्या है पूरा विवाद?
रणवीर इलाहाबादिया बीते दिनों स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेंटेट’ पहुंचे. इस शो में अलग-अलग फील्ड से गेस्ट बुलाए जाते हैं, जो कंटेस्टेंट को जज करते हैं. ऐसे में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया भी इस शो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रीबेल किड उर्फ अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी के साथ शामिल हुए. इसी बीच एक कंटेस्टेंट के परिवार के खिलाफ इलाहाबादिया ने एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की, जिसके बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर बातें होने लगी. साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई. यही नहीं मंगलवार को रणवीर इलाहाबादिया के घर पर मुंबई पुलिस की एक टीम भी पहुंची.