16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Silambarasan की कार ने रेंगकर सड़क पार कर रहे 70 वर्षीय व्यक्ति को कुचला, ड्राइवर गिरफ्तार

तमिल एक्टर सिलंबरासन की कार ने रेंगकर सड़क पार कर रहे 70 वर्षीय शख्स को कुचल दिया. इस मामले में पुलिस ने एक्टर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. ये दर्दनाक घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है.

तमिल एक्टर सिलंबरासन उर्फ सिम्बु (Silambarasan) के नाम से पंजीकृत कार ने चेन्नई में एक 70 वर्षीय फुटपाथ पर रहने वाले शख्स को कुचल दिया. इस हादसे में बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसके मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार यह घटना 18 मार्च होली वाले दिन की बताई जा रही है. हादसे के क्टर सिलंबरासन उर्फ सिंबू के पिता और एक्टर-डायरेक्टर टी राजेंधर कार में ही मौजूद थे. मामला तब वायरल हुआ, जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. हालांकि पुलिस ने मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार एक इनोवा थी और टी राजेंद्र का ड्राइवर कार को संभाल रहा था. वहीं पीड़ित की पहचान मुनुसामी के रुप में हुई है. सामने आए सीसीटीवी वीडियो में मृतक सड़क के बीच में बैठा दिख रहा था, तभी इनोवा कार उसके ऊपर से चढ़कर आगे बढ़ गयी. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घायल शख्स को अस्ताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि मुन्नुसामी फुटपाथ पर ही रहता था और नौकर का काम करता था. कुछ दिनों पहले ही उसके पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो रेंगकर सड़क पार कर रहा था.

ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

पॉंडी बाजार ट्रैफिक इंवेस्टिगेशन विंग पुलिस ने शुरुआती मामले को देखते हुए ड्राइवर के खिलाफ धारा 337 (किसी भी कार्य को लापरवाही और लापरवाही से करने से किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाना), 279 (सार्वजनिक रूप से तेज ड्राइविंग) और 304 (ए) (लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हुई मौत) के तहत मामला दर्ज किया है.

Also Read: Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah: ‘दयाबेन’ की शो में वापसी को लेकर चर्चा तेज, जेठालाल ने दिया ये हिंट

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें