20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vidya Balan :डर्टी पिक्चर से पहले मुझे शर्मिंदगी महसूस होती थी कि मेरी बॉडी परफेक्ट नहीं है

अभिनेत्री विद्या बालन इनदिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर सुर्खियों में हैं.उन्हें अच्छे कलेक्शन की उम्मीद थी,लेकिन इतना जबरदस्त कारोबार फिल्म कर लेगी. इसकी उम्मीद नहीं थी.

vidya balan: भूल भुलैया 3 ने वर्ल्ड वाइड कलेक्क्शन में 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में अपनी मजबूत दावेदारी दिखा रही है. अभिनेत्री विद्या बालन इस फिल्म का अहम चेहरा हैं. फिल्म की सफलता और दूसरे पहलुओं पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

इस फिल्म की सफलता से मैं बहुत अभिभूत हूं 

भूल भुलैया 3 को लेकर इतनी प्रशंसा, प्यार और सफलता की उम्मीद तो नहीं थी, लेकिन मुझे लग रहा था कि यह अच्छा प्रदर्शन करेगी. मगर इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी, यह मुझे नहीं पता था. मुझ पर थोड़ा दबाव था. इस फिल्म की भूमिका और गाने ने मुझे बहुत कुछ दिया है. लोग आज भी मोंजुलिका और गीत अमीजे तोमार… के बारे में बात करते हैं, इसलिए फिल्म की इस सफलता से मैं बहुत अभिभूत हूं. वैसे ऑफिस की सफलता एक बहुत महत्वपूर्ण पैरामीटर है, क्योंकि सिनेमा आखिरकार बिजनेस है. जब आप किसी बिजनेस में निवेश करते हैं, तो आप उससे कुछ लाभ की उम्मीद करते हैं. आज के समय में यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि पिछले कुछ समय से बहुत-सी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. किसी भी चीज का स्वाद कमर्शियल सफलता जितना मीठा नहीं होता है. मेरी पिछली फिल्म दो और दो प्यार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय नहीं कर पायी थी. मैं परेशान हो गयी थी. सिद्धार्थ के सामने बहुत रोना-धोना भी किया, ताकि ये सब से निकल जाऊं. वैसे उस फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद ही मैं भूल भुलैया 3 से जुड़ गयी. 

 मेरे पूरे परिवार को पसंद आयी है

फिल्म सिद्धार्थ को यह बेहद पसंद आयी. हम सभी अपने परिवार के साथ गेयटी सिनेमा में फिल्म देखने गये थे. सभी को यह बहुत पसंद आया और मेरी बहनों के जुड़वां बच्चे भी हमारे साथ गये थे. उन्होंने फिल्म को एन्जॉय किया. मैं बताना चाहूंगी कि मेरी मां आमतौर पर मेरी फिल्में देखते समय घबरा जाती हैं और कहती हैं कि ठीक से देख नहीं पायी, लेकिन इस बार उन्होंने कहा कि मैं फिल्म में खूबसूरत लग रही हूं. मेरे ससुराल वाले इंडिया में नहीं हैं, पर वापस आने पर वे इसे जरूर देखेंगे. वैसे मुझे फिल्म क्लाइमेक्स बहुत पसंद आया. यह अप्रत्याशित और बहुत नया था. मुझे लगता है कि यह फिल्म में नयापन लाने और फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने का सबसे अच्छा तरीका है. मुझे लगता है कि कहानी में मोंजुलिका के किरदार का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया गया है. मैंने इस तरह का किरदार कभी नहीं निभाया था.

तभी समझ गयी थी माधुरी के साथ में डांस होगा

 मुझे कास्ट किये जाने के बाद टीम दूसरी भूमिका के लिए किसी अभिनेत्री की कास्टिंग के बारे में सोच रहे थे. निर्देशक अनीस बज्मी ने माधुरी दीक्षित से मुलाकात की. हमें यकीन नहीं था कि वह यह फिल्म करेंगी, लेकिन उन्होंने तुरंत हां कह दी. जब वह फिल्म करने के लिए तैयार हुईं, तो ही मुझे लग गया था कि ये लोग मुझसे उनके साथ डांस करने के लिए कहेंगे. वैसा हुआ भी है. मैं शुरू में डर रही थी, क्योंकि मुझे माधुरी दीक्षित के साथ डांस करना था और यह मेरा गाना था और मैं प्रतिष्ठा बचाना चाहती थी, इसलिए मैंने बहुत मेहनत की. मैं उस वक्त दो और दो प्यार का प्रमोशन कर रही थी. बहुत थक जाती थी, लेकिन मैं डार्क चॉकलेट खाकर रिहर्सल करती रहती थी. माधुरी जितनी अच्छी अभिनेत्री और डांसर हैं, उतनी अच्छी इंसान भी. एक दिन शूटिंग के दौरान स्टेप में कुछ बदलाव कर दिया गया. मैंने कहा मुझसे नहीं होगा. माधुरी दीक्षित ने खुद मुझे वो स्टेप्स बहुत सरल ढंग से समझाया फिर वह मुझसे हो गया. 

 सफलता हो या असफलता भगवान को धन्यवाद देती हूं 

मेरे घर पर एक छोटा-सा मंदिर है. मैं हर रोज भगवान की पूजा-अर्चना करके उनकी प्रार्थना करती हूं, मेरा पालन-पोषण ऐसे ही माहौल में हुआ है. मेरी मां बहुत मंत्रों का जाप करती हैं. मेरे पिता बहुत प्रार्थना करते हैं और यह मेरी परवरिश का हिस्सा रहा है. यही वह चीज है जिसने मुझे और अधिक ताकत दी है. यही वजह है कि मैं खुद भी इससे जुड़े रहना चाहती हूं. मेरा दिन कितना भी बुरा क्यों ना गया हो. मैं भगवान को धन्यवाद देना नहीं भूलती हूं. मेरे पति सिद्धार्थ हाल ही में मुझसे यह कह रहे थे कि वो तुम ही थी जो अपनी मां से बचपन में अमिताभ के कुली की शूटिंग में घायल होने के बाद हॉस्पिटल मिलने ले जाने के लिए जिद करती थी. किसे पता था कि तुम उनके साथ काम करोगी, माधुरी दीक्षित के एक दो तीन के गाने की कॉपी करती थी. आज उनके साथ डांस कर रही हो वाकई मुझे मेरी उम्मीद या सपने से कहीं अधिक मिला है. भगवान मुझ पर बहुत दयालु रहे हैं, तो उनका धन्यवाद बनता है. 

अगली फिल्म भी कॉमेडी करना चाहूंगी

अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या आप ओटीटी प्लेटफॉर्म में रुचि रखती हैं. सच कहूं, तो ओटीटी पर सब कुछ बहुत गंभीर और हिंसक है. बहुत खून-खराबा है. जब हमारी दुनिया में इतना दर्द और दुख है तो ऐसी चीजें क्यों देखें. हमें लोगों को हंसाना चाहिए और खुश रहना चाहिए. फिलहाल मैं अपनी अगली फिल्म कोई कॉमेडी साइन करना चाहूंगी. मौका मिला तो एक्शन और नेगेटिव किरदार भी करना चाहूंगी. 

सिल्क स्मिता करने के बाद ही मैं खुद से प्यार करने लगी 

मैं अपनी फेवरेट हूं वजन बढे या घटे. वैसे मेरी ये सोच हमेशा से ऐसी नहीं थी. मैं बताना चाहूंगी कि डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता का किरदार करने से पहले मुझे मेरी बॉडी और लुक से बहुत सी शिकायतें थी.मैं शर्मिंदगी महसूस करती थी कि मैं परफेक्ट बॉडी नहीं हूं. वगैरह वगैरह ,लेकिन उस फिल्म को करने के बाद उस किरदार ने मुझे इतना आत्मविश्वासी बना दिया कि मुझे खुद से प्यार हो गया और मैं जैसी भी दिखती हूं. मुझे उससे कभी कोई शिकायत नहीं हुई.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें