लोकप्रिय गायक अदनान सामी अक्सर सुर्खियों में छाये रहते हैं. वो बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अब उनके छोटे भाई जुनैद सामी खान ने कई चौंकानेवाले खुलासे करते हुए सिंगर पर संगीन आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि अदनान सामी बहुत बड़े झूठे हैं और उनके पास फर्जी डिग्रियां हैं और वो जेल भी जा चुके हैं. हालांकि जुनैद सामी ने जिस पोस्ट पर सिंगर के बारे में इतना कुछ लिखा था उन्होंने अब उसे डिलीट कर दिया है. जुनैद के कथित पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
जुनैद सामी ने इस पोस्ट में लिखा है, “अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1969 को रावल पिंडी के एक अस्पताल में हुआ था. मेरा जन्म 1973 में उसी हॉस्पिटल में हुआ था. उसका यह कहना कि वह इंग्लैंड या किसी दूसरी जगह पैदा हुए थे, यह सब झूठ है. इंग्लैंड में वो अपने ओ लेवल पर विफल हो गये और इसके बाद उन्होंने लाहौर से डिग्री बनवाई. उन्होंने अपना ए लेवल निजी तौर पर अबू धाबी में किया.
जुनैद ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी का एक आपत्तिजनक वीडियो जारी करने में शामिल था. उन्होंने लिखा, यह बात मुझे परेशानी करती है. उन्होंने साल 2007-2008 के उसे अपनी दूसरी पत्नी सबा के साथ आपत्तिजनक डीवीडी बनाई थी. पति पत्नी के बीच कुछ होता है उसे अपने बीच ही रखना चाहिए. सिंगर ने कोर्ट में यह दावा किया था ये वीडियो उन्होंने नहीं बल्कि सबा के ब्वॉयफ्रेंड ने बनाया था. ये सारी बातें झूठी हैं.
जुनैद ने आगे कहा कि, उनके भाई ने कभी भी उनके संगीत करियर को आगे बढ़ाने में मदद नहीं की. जुनैद ने कहा, “अदनान सामी संगीत में मेरी बड़ी मदद कर सकते थे! वह जानते हैं कि मुझमें प्रतिभा भी है और मैं गा सकता हूं. कई लोगों ने मुझसे कहा है कि मेरी आवाज उनसे थोड़ी बेहतर है! लेकिन उन्होंने कभी परवाह नहीं की और स्वार्थी बने रहे. वह हैं. मुझे भारत में कभी लॉन्च नहीं किया! वह एक संदिग्ध चरित्र है. क्या उन्हें डर था कि मैं करियर में उनसे आगे निकल सकता हूं? मैं घर कुछ नहीं कर रहा हूं! अदनान सामी इसकी वजह हैं.”
Also Read: बिपाशा बसु और डीनो मोरिया नहीं थे हॉरर फिल्म ‘राज’ की पहली पसंद, इस एक्टर ने सुझाया था एक्ट्रेस का नाम
जुनैद ने यह भी आरोप लगाया कि अदनान सामी ने भारतीय नागरिकता ली है क्योंकि भारत उन्हें अच्छा भुगतान करता है, जो पाकिस्तान नहीं कर सका. उन्होंने यह भी कहा कि अदनान ने उनकी मां के भारतीय होने के बारे में झूठ बोला है. जुनैद ने एक बड़े छापे के दौरान कनाडा में अदनान के जेल जाने के बारे में भी जानकारी साझा की और कैसे उनके पिता ने अपना राजदूत पद खो दिया और उन्हें डायबिटीज हो गया.