25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC की मुनमुन दत्ता ने लगाई क्लास, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता, रिया और कृति सेनन को कर रहे थे ट्रोल

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah munmun dutta slammed media users for trolling rhea Chakraborty, ankita lokhande and kriti sanon - 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. उनकी मौत से हर कोई आहत है. सुशांत की मौत के बाद इंटरनेट पर मीडियो यूजर्स एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, रिया चक्रवर्ती को कुछ नहीं कहने पर खरी- खोटी सुना रहे है. लोगों के बिहेवियर को देखकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता शॉक्ड है. एक्ट्रेस ये देखकर काफी दुखी हैं कि जो औरतें सुशांत की लाइफ से जुड़ी हुई थीं, लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं.

Sushant Singh Rajput suicide: 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. उनकी मौत से हर कोई आहत है. सुशांत की मौत के बाद इंटरनेट पर मीडियो यूजर्स एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, रिया चक्रवर्ती को सुशांत के निधन पर कुछ नहीं कहने पर खरी- खोटी सुना रहे है. लोगों के बिहेवियर को देखकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता शॉक्ड है. एक्ट्रेस ये देखकर काफी दुखी हैं कि जो औरतें सुशांत की लाइफ से जुड़ी हुई थीं, लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं.

दरअसल, मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में मुनमुन ने लिखा, “इस महामारी ने सबसे अधिक फ्लेक्सिबल लोगों को भी प्रभावित किया है. इसने कुछ सीरियस मेंटल हेल्थ इश्यू को जन्म दिया है. लेकिन मैं सोशल मीडिया पर हमारे मानवीय व्यवहार से अधिक आश्चर्यचकित हूं. रिया चक्रवर्ती, कृति सेनन और अंकिता लोखंडे के लिए कल से ही असंवेदनशील, आहत करने वाली और अश्लील टिप्पणी की जा रही हैं. ये दिखाता है कि हमारा समाज कितना मंदा है और सोशल मीडिया पर लोग कितने जहरीले हैं.’

View this post on Instagram

⚠️❗️❗️ READ CAPTION ❗️❗️⚠️ . . This pandemic has affected even the most resilient ones . It has triggered some serious mental health issues , mostly, in the vulnerable ones. . . . But I am more surprised ( or should I say not surprised) by our human behaviour on social media. The barrage of insensitive, hurtful, and vulgar comments Rhea Chakraborty, Kriti Sanon or Ankita Lokhande have received since yesterday shows how retarded our society is and how toxic people are on social media . These girls along with the family members and close friends of Sushant Singh must be fighting their own severe battle and people are adding up to it by harassing them non stop with their toxic comments. Who are these toxic people? Were u more close to Sushant than any of them ??? . You knew him JUST by his work. These girls and others have shared moments with him in their lives. So Don't teach them how to grieve !!! Don't you dare accuse them of anything. Keep your moral policing to yourself. . . . These kind of behaviour should be made absolutely ILLEGAL and punishable by act . People tend to forget that celebrities are humans and such toxic , vulgar , insensitive comments causes great danger to people mentally. . . Sushant's death is a huge blow to the entire country and it has brought forth the glaring problem of depression which is often ignored or not spoken about because of the stigma attached to it or sometimes because of sheer ignorance or insensitivity towards the disease or any other mental illness, as a matter of fact. . . Depression is real and one NEVER know which word or action or incident might trigger it. . . So If you have nothing better to say, move along.. . Be Kind and sensitive towards everyone. . ✌✌

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar) on

आगे मुनमुन दत्ता ने लिखा, ‘इन लड़कियों को और सुशांत सिंह के परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्त खुद पहले से ही इतना परेशान होंगे और ये लोग इसे अपनी जहरीली टिप्पणियों से उन्हें परेशान कर रहे हैं. ये जहरीले लोग कौन हैं? क्या आप उनमें से किसी से सुशांत के ज्यादा करीब थे? तुम उसे बस उसके काम से जानते थे. इन लड़कियों और अन्य लोगों ने अपने जीवन के पल उनके साथ शेयर किए हैं तो उन्हें मत सिखाओ कि कैसे दुख जताना है.’

पोस्ट में आगे एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इस तरह के व्यवहार को पूरी तरह से अवैध और दंडनीय बनाया जाना चाहिए. लोग ये भूल जाते हैं कि मशहूर हस्तियां इंसान हैं और ऐसी विषाक्त, अश्लील, असंवेदनशील टिप्पणियां लोगों को मानसिक रूप से बहुत खतरा देती हैं. सुशांत की मौत पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ा आघात है और इसने डिप्रेशन की विकराल समस्या को सामने ला दिया है. जिसे अक्सर अनदेखा किया जाता है या फिर इसके बारे में सरासर अज्ञानता या बीमारी के प्रति असंवेदनशीलता या किसी अन्य मानसिक बीमारी के कारण इसके बारे में बात नहीं की जाती है. प्लीज सभी के प्रति संवेदनशील बनिए.’

Also Read: एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे ने बताया- सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद कुछ ऐसा है अंकिता लोखंडे का हाल

बता दें कि बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार को व‍िले पार्ले स्‍थित श्‍‍मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की बड़ी बारीकी से जांच कर रही है. अब तक इस केस में 6 लोगों से पूछताछ की गई है.

गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का गम उनकी चचेरी भाभी सुधा देवी बर्दाश्त नहीं कर पाईं. वे सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव पूर्णिया के मलडीहा में रहती थीं. इस सदमे में सोमवार दोपहर में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत ठीक उस वक्‍त हुई, जब मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्‍कार संपन्‍न हो रहा था. दोनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें