Sushant Singh Rajput suicide: 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. उनकी मौत से हर कोई आहत है. सुशांत की मौत के बाद इंटरनेट पर मीडियो यूजर्स एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, रिया चक्रवर्ती को सुशांत के निधन पर कुछ नहीं कहने पर खरी- खोटी सुना रहे है. लोगों के बिहेवियर को देखकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता शॉक्ड है. एक्ट्रेस ये देखकर काफी दुखी हैं कि जो औरतें सुशांत की लाइफ से जुड़ी हुई थीं, लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं.
दरअसल, मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में मुनमुन ने लिखा, “इस महामारी ने सबसे अधिक फ्लेक्सिबल लोगों को भी प्रभावित किया है. इसने कुछ सीरियस मेंटल हेल्थ इश्यू को जन्म दिया है. लेकिन मैं सोशल मीडिया पर हमारे मानवीय व्यवहार से अधिक आश्चर्यचकित हूं. रिया चक्रवर्ती, कृति सेनन और अंकिता लोखंडे के लिए कल से ही असंवेदनशील, आहत करने वाली और अश्लील टिप्पणी की जा रही हैं. ये दिखाता है कि हमारा समाज कितना मंदा है और सोशल मीडिया पर लोग कितने जहरीले हैं.’
आगे मुनमुन दत्ता ने लिखा, ‘इन लड़कियों को और सुशांत सिंह के परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्त खुद पहले से ही इतना परेशान होंगे और ये लोग इसे अपनी जहरीली टिप्पणियों से उन्हें परेशान कर रहे हैं. ये जहरीले लोग कौन हैं? क्या आप उनमें से किसी से सुशांत के ज्यादा करीब थे? तुम उसे बस उसके काम से जानते थे. इन लड़कियों और अन्य लोगों ने अपने जीवन के पल उनके साथ शेयर किए हैं तो उन्हें मत सिखाओ कि कैसे दुख जताना है.’
पोस्ट में आगे एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इस तरह के व्यवहार को पूरी तरह से अवैध और दंडनीय बनाया जाना चाहिए. लोग ये भूल जाते हैं कि मशहूर हस्तियां इंसान हैं और ऐसी विषाक्त, अश्लील, असंवेदनशील टिप्पणियां लोगों को मानसिक रूप से बहुत खतरा देती हैं. सुशांत की मौत पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ा आघात है और इसने डिप्रेशन की विकराल समस्या को सामने ला दिया है. जिसे अक्सर अनदेखा किया जाता है या फिर इसके बारे में सरासर अज्ञानता या बीमारी के प्रति असंवेदनशीलता या किसी अन्य मानसिक बीमारी के कारण इसके बारे में बात नहीं की जाती है. प्लीज सभी के प्रति संवेदनशील बनिए.’
Also Read: एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे ने बताया- सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद कुछ ऐसा है अंकिता लोखंडे का हालबता दें कि बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार को विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की बड़ी बारीकी से जांच कर रही है. अब तक इस केस में 6 लोगों से पूछताछ की गई है.
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का गम उनकी चचेरी भाभी सुधा देवी बर्दाश्त नहीं कर पाईं. वे सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव पूर्णिया के मलडीहा में रहती थीं. इस सदमे में सोमवार दोपहर में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत ठीक उस वक्त हुई, जब मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्कार संपन्न हो रहा था. दोनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
Posted By: Divya Keshri