देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लगातार फैलने से रोकने कि लिए सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है. सरकार ने कोरोना के खिलाफ इस जंग में हर देशवासी से आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) डाउनलोड करने की अपील की है. अब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) भी लोगों को इसकी जानकारी देने में जुट गए हैं. अजय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो सभी से आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने की अपील कर रहे हैं. इस वीडियो की पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर तारीफ भी की है.
इस वीडियो में अजय एक्सरसाइज कर रहे हैं, तभी एक शख्स उन से मिलता है और खुद को उनका बॉडीगार्ड बताता है. वो कहता है कि वो उनका निजी बॉडीगार्ड है जो कोरोना से रक्षा करेगा. खुद अजय देवगन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, कोरोना से लड़ाई में हर भारतीय का अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बनाने के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. सेतु मेरा बॉडीगार्ड है और आपका भी. अभी डाउनलोड करें. @SetuAarogya ऐप.’
Dhanyawad @PMOIndia @narendramodi for creating a personal bodyguard for every Indian to fight COVID-19. #SetuMeraBodyguard hai aur aapka bhi.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 22, 2020
Download @SetuAarogya now!
#IndiaFightsCoronahttps://t.co/fU7MfKfDwM pic.twitter.com/MHi7SMSTGD
अजय देवगन ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन, सलमान खान, काजोल, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को भी टैग किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अजय देवगन के इस वीडियो को रीट्वीट किया है और उनकी तारीफ करते हुए लिखा ‘ बहुत अच्छे अजय देवगन. आरोग्य सेतु हमें सुरक्षित रखता है और यह हमारी फैमली और देश को भी कोरोना के खतरे से बजाता है. उन्होंने लिखा कि आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें और कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई को मजबूत बनाए.
Well said @ajaydevgn.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2020
Aarogya Setu protects us, our family and the nation.
Download the App and strengthen the fight against COVID-19. https://t.co/W8ZMyEWfRy
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अजय देवगन के इस कोशिश की तारीफ की है और कहा है कि आरोग्य सेतु ऐप वाकई हर इंडियन का पर्सनल बॉडीगार्ड है.
Very true @ajaydevgn.@SetuAarogya is really a personal bodyguard for each and every Indian.
— Amit Shah (@AmitShah) April 22, 2020
This app keep us alert, informed and safe in this fight against COVID-19.
I appeal everyone to make sure that all your near and dear ones must have this bodyguard. #SetuMeraBodyguard https://t.co/W4m4vtOAK5
बता दें कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आंकलन करने में लोगों की मदद करता है. साथ ही यह ऐप लोगों को वायरस से संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर सतर्क भी करता है.