14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जावेद अख्तर के 26/11 वाले बयान पर भड़के अली जफर, बोले- कोई भी पाकिस्तानी अपने देश और…

अली जफर ने लिखा, “दोस्तों, मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वास्तव में आपकी प्रशंसा और आलोचना को समान रूप से महत्व देता हूं. लेकिन मैं हमेशा एक बात का अनुरोध करता हूं - किसी भी निष्कर्ष या निर्णय पर पहुंचने से पहले तथ्यों की जांच-पड़ताल कर लें.

पाकिस्तानी गायक और अभिनेता अली जफर ने लाहौर में आयोजित फैज महोत्सव में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले पर जावेद अख्तर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कुछ दिन पहले अली ने अनुभवी गीतकार और लेखक के लिए एक सराहना पोस्ट लिखी थी. अली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने देश के लिए अपने प्यार और भक्ति का जिक्र किया. उन्होंने यह भी कहा कि कैसे जावेद अख्तर की “असंवेदनशील और अनुचित टिप्पणी लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंच सकती है.

मैं फैज मेले में मौजूद नहीं था

अली जफर ने लिखा, “दोस्तों, मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वास्तव में आपकी प्रशंसा और आलोचना को समान रूप से महत्व देता हूं. लेकिन मैं हमेशा एक बात का अनुरोध करता हूं – किसी भी निष्कर्ष या निर्णय पर पहुंचने से पहले तथ्यों की जांच-पड़ताल कर लें. मैं फैज मेले में मौजूद नहीं था और न ही मुझे पता था कि अगले दिन जब तक मैंने इसे सोशल मीडिया पर देखा, तब तक क्या कहा गया था.”

Undefined
जावेद अख्तर के 26/11 वाले बयान पर भड़के अली जफर, बोले- कोई भी पाकिस्तानी अपने देश और... 2
मुझे गर्व है कि मैं एक पाकिस्तानी हूं

उन्होंने आगे लिखा, “मुझे गर्व है कि मैं एक पाकिस्तानी हूं और स्वाभाविक रूप से कोई भी पाकिस्तानी अपने देश या लोगों के खिलाफ किसी भी बयान की सराहना नहीं करेगा, विशेष रूप से दिलों को करीब लाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में. हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के हाथों कितना कुछ सहा है और अब भी झेल रहा है और इस तरह की असंवेदनशील और अनावश्यक टिप्पणी से कई लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.”

जानें क्या है मामला

दरअसल एक प्रशंसक को जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने कहा था कि, एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप हमें नहीं करना चाहिए, इससे मसले नहीं सुलझते. उन्होंने कहा -जो गर्म है फिजा, वो कम होनी चाहिए. उन्होंने कहा हम तो मुंबई वाले हैं, हमने देखा है कि किस तरह हमारे देश पर हमला हुआ था. वे लोग नार्वे से तो आये नहीं थे और ना ही इजीप्ट से आये थे. वे लोग आज भी आपके मुल्क में मौजूद हैं और आजाद घूम रहे हैं. इस घटना को लेकर अगर हिंदुस्तानियों के मन में शिकायत है, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.

Also Read: श्रीदेवी की पुण्यतिथि से एक दिन पहले बोनी कपूर ने शेयर की उनकी ‘आखिरी तस्वीर’, साथ दिखा पूरा परिवार प्रशंसक ने कही थी ये बात

द प्रिंट में छपी खबर के अनुसार जब एक प्रशंसक ने उनसे कहा कि जब आप अपने मुल्क जायें तो वहां के लोगों को यह बतायें कि पाकिस्तान एक सकारात्मक, दोस्ताना और प्रेम बांटने वाला देश है. आप कई बार पाकिस्तान आये हैं इस बार जब आप हिंदुस्तान वापस जायें तो वहां लोगों से बतायें कि पाकिस्तान में भी अच्छे लोग हैं, वे सिर्फ बम नहीं बरसाते, प्यार भी लुटाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें