Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ रिलीज के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हुई और कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के कलेक्शन को पछाड़ दिए. इसी बीच एक्टर 08 फरवरी को हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस मीट के लिए पहुंचे, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार समेत फिल्म से जुड़े कई बड़े नाम शामिल हुए. इस इवेंट में अल्लू ने फिल्म से जुड़े सभी सदस्य को धन्यवाद कहा और साथ ही उन्होंने बॉलीवुड शब्द पर भी बड़ा बयान दिया है.
अल्लू अर्जुन को बॉलीवुड शब्द क्यों नहीं पसंद?
अल्लू अर्जुन ने इस इवेंट में बॉलीवुड का एक किस्सा सुनाते हुए कहा, ”’जब मैंने बॉलीवुड के एक फिल्म निर्माता को फोन किया, हिंदी सिनेमा से। मैं बॉलीवुड शब्द का फैन नहीं हूं. हिंदी सिनेमा में मैंने किसी को फोन किया और कहा कि उन्हें भी 6 दिसंबर को आना था. वे बहुत ही मिलनसार थे और उन्होंने उस तारीख को आगे बढ़ा दिया. मैंने पर्सनली उन्हें फोन किाय और तारीख बढ़ाने के लिए उनका धन्यवाद किया.’
डायरेक्टर सुकुमार के बारे में क्या बोले अल्लू अर्जुन?
अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के निर्देशन सुकुमार के बारे में बात करते हुए कहा, ”मैं सुकुमार को शुक्रिया नहीं कहना चाहता, क्योंकि बस शुक्रिया कहना काफी नहीं है. डायरेक्टर इकलौता ऐसा आदमी है जो सारे क्रू और फैकेलटीज़ के साथ मिलकर हिट फिल्म देता है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ कोई गाना या उसका लिरिक्स भी डायरेक्टर का ही टेस्ट होता है. मैं सुकुमार को हर चीज के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं.”
यह भी पढ़े: क्या सफलता मिलने के बाद कपिल शर्मा हो गए घमंडी? राजीव ठाकुर बोले- अगर मैं उनके जैसा पॉपुलर हो गया…