Allu Arjun Stampede Case: तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में हैदराबाद की चिक्कड़पल्ली पुलिस ने 4 घंटे तक पूछताछ की. बाद में पुलिस ने एक्टर के बाउंसर एंथोनी को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर फैंस को धक्का देने का आरोप है. सूत्रों ने बताया कि क्राइम सीन के रीक्रिएशन के लिए एंथनी को थिएटर ले जाया जाएगा.
अल्लू अर्जुन से किस बारे में हुई पूछाताछ
अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद और उनके ससुर कांचरला चंद्रशेखर अभिनेता से पूछताछ के दौरान पुलिस स्टेशन में मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ 21 दिसंबर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आधारित थी. उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उन्हें महिला की मौत के बारे में पता था और क्या संध्या थिएटर के अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि थिएटर में उनके प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी. पुलिस ने कथित तौर पर हैदराबाद पुलिस आयुक्त की ओर से जारी सीसीटीवी वीडियो पर भी अभिनेता से बहस की, जिसमें भगदड़ के दौरान घटनाओं का क्लिप था.
क्या हुआ था स्क्रीनिंग वाले दिन
4 दिसंबर, 2024 को पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के जवाब में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस का दावा है कि अल्लू अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग के दिन 4 दिसंबर को रात 9 बजकर 30 मिनट पर संध्या थिएटर पहुंचे. पुष्पा 2 अभिनेता ने मेन गेट से एंट्री ली और वहां 15 से 20 मिनट बिताए. जब भीड़ बढ़ने लगी, तो एक्टर की सुरक्षा टीम ने भीड़ को पीछे धकेलना शुरू कर दिया. इधर पुष्पा 2 के निर्माता नवीन येरनेनी और रविशंकर ने पीड़ित महिला के परिवार को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun Net Worth: 460 करोड़ की नेटवर्थ, इन लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, पुष्पा 2 स्टार की ठाठ है कमाल की
यह भी पढ़ें- Allu Arjun: संध्या थिएटर की घटना पर अल्लू अर्जुन ने किया रिएक्ट, हुए भावुक, कहा- मेरे चरित्र की हत्या की जा रही