Amaran Box Office Collection: सिवाकार्थिकेयन की फिल्म अमरन ने अपने दूसरे वीकेंड में जबरदस्त बढ़त हासिल की और दुनियाभर में धूम मचा दी. भारत और विदेशों में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करते हुए इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेटेस्ट नंबर्स के अनुसार, अब ये फिल्म रजनीकांत की वेट्टैयन के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार करने के करीब है.
तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई
तमिलनाडु में अमरन ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो सिवाकार्थिकेयन की बढ़ती पॉपुलैरिटी को दर्शाता है. इसके बाद तेलुगु राज्यों और कर्नाटक में भी फिल्म का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. दूसरे रविवार को फिल्म ने 16 करोड़ की कमाई करते हुए भारत में 11 दिनों में 154.60 करोड़ नेट और 182.42 करोड़ ग्रॉस की कमाई कर ली है, जो वेट्टैयन के 148.32 करोड़ नेट को पीछे छोड़ चुकी है.
विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी अमरन ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. मलेशिया में फिल्म सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसके बाद उत्तर अमेरिका और यूरोप में भी इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ओवरसीज से फिल्म ने लगभग 70 करोड़ की कमाई की है.
कुल मिलाकर 252.42 करोड़ की कमाई
इंडिया और ओवरसीज की कमाई मिलाकर, अमरन का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिनों में 252.42 करोड़ तक पहुंच गया है. ये फिल्म अब वेट्टैयन 259.01 करोड़ ग्रॉस के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने से कुछ ही कदम दूर है और 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी तमिल फिल्म बनने के करीब है. पहले स्थान पर थलापति विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम है, जिसने 464.54 करोड़ ग्रॉस की कमाई की है.
आमरण बॉक्स ऑफिस ब्रेकडाउन वर्ल्डवाइड
भारत नेट – 154.60 करोड़
भारत ग्रॉस – 182.42 करोड़
विदेश ग्रॉस – 70 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस – 252.42 करोड़