15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amaran Box Office Collection: 12वें दिन की कमाई के साथ साई पल्लवी की फिल्म ने तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड, भूल भुलैया और सिंघम अगेन से भी निकली आगे


शिवकार्तिकेयन की अमरन ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया, टिकट बिक्री में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को पछाड़ते हुए दुनियाभर में छाई रही.

Amaran Box Office Collection: शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म अमरन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 252 करोड़ की कमाई के साथ शिवकार्तिकेयन की सबसे बड़ी हिट बनकर नया रिकॉर्ड कायम किया है. 12वें दिन की कमाई में गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी फिल्म ने नए रिकॉर्ड्स बना दिए हैं.

12वें दिन की कमाई में आई गिरावट

11 नवंबर को फिल्म का दूसरा सोमवार था और इस दिन अमरन ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5.35 करोड़ का कलेक्शन किया. यह अब तक की सबसे कम कमाई का दिन रहा, जिसमें थोड़ी सी गिरावट देखी गई. हालांकि, इसकी तुलना पिछले दिन, यानी रविवार की 17 करोड़ की कमाई से नहीं की जा सकती, क्योंकि वीकेंड पर दर्शकों की भीड़ बढ़ी रहती है.

Amaran Box Office Collection
Amaran

शिवकार्तिकेयन की सबसे बड़ी हिट बनकर उभरी अमरन

शिवकार्तिकेयन की यह फिल्म अब तक की उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. लेकिन भारत में अब भी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का रिकॉर्ड बरकरार है, जिसने 244 करोड़ की कमाई की थी. अमरन को इस रिकॉर्ड को पार करने के लिए अभी और दिनों की जरूरत होगी.

वेट्टैयन की कमाई को भी किया पार

अमरन ने अपने 12 दिनों में दुनियाभर में लगभग 259.42 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही इसने रजनीकांत की वेट्टैयन की 250.01 करोड़ की लाइफटाइम कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है.

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन से आगे निकली टिकट बिक्री में

अमरन ने टिकट बेचने के मामले में भी बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. बुक माई शो पर इस फिल्म के टिकट बिक्री के आंकड़े सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 जैसी बड़ी हिंदी फिल्मों से भी ज्यादा हो गए हैं. सिंघम अगेन की कुल टिकट बिक्री 3.1 मिलियन है और भूल भुलैया 3 की 3.6 मिलियन. वहीं, अमरन ने 3.7 मिलियन टिकट की सेल बिक्री के साथ दोनों को पीछे छोड़ दिया है.

कोलिवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी अमरन

शिवकार्तिकेयन की अमरन अब भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन चुकी है. भारत में इसकी नेट कमाई 159.50 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जो थलापति विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम के बाद दूसरे स्थान पर है. इस फिल्म ने भारत में 257.24 करोड़ की कमाई की है.

Also read:Game Changer Teaser Review: मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर देख फैन्स हुए डिसअपॉइंट, जाने आखिर क्या कमी रह गई फिल्म में 

Also read:Kishkindha Kaandam OTT: अगर मिस्ट्री थ्रिलर के हैं फैन, तो जाने कब और कहां देखें ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें