सिवाकार्थिकेयन की अमरन ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Amaran Box Office: सिवाकार्थिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म अमरन ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए रिलीज के दस दिनों के भीतर ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 42.3 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको चौंका दिया. फिल्म को अलग-अलग इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटीज से तारीफ भी मिली है.
मेजर मुकुंद वरदराजन की कहानी
अमरन में सिवाकार्थिकेयन मेजर मुकुंद वरदराजन का किरदार निभा रहे हैं, जो कि भारतीय सेना के 44वें राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन में एक बहादुर सैनिक थे. साई पल्लवी ने फिल्म में मुकुंद की पत्नी, इंधु रेबेका वर्गीज का किरदार निभाया है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार पेरियासामी ने किया है और यह मुकुंद के आर्मी जीवन और उनकी वीरता की कहानी को दर्शाता है. इसके साथ ही फिल्म में मुकुंद और इंधु के रिश्ते को भी खूबसूरती से पेश किया गया है.
साई की एक्टिंग : इमोशंस से भरी हुई अदाकारी
फिल्म के रिव्यू में कहा गया, “सिवाकार्थिकेयन ने अपने एक्शन सीन और इंस्पिरेशनल डायलॉग के लिए काफी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. फिल्म में साई ने भी कमाल की एक्टिंग की है जहां उन्होंने सारे इमोशंस को बेखूबी पोर्ट्रे किया है इंधु.
फिल्म के बारे में
अमरन में भुवन अरोड़ा ने सिपाही विक्रम सिंह का रोल निभाया है, जबकि राहुल बोस ने कर्नल अमित सिंह दाबस का किरदार निभाया है. फिल्म में लल्लू, श्रीकुमार, श्याम मोहन, अजॉय नागा रमन, मीर सलमान और गौरव वेंकटेश ने भी सहयोगी किरदार निभाए हैं. अमरन शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री पर बनी है.
फिल्म के अन्य कलाकार और क्रू
फिल्म की क्रू टीम में म्यूजिक कम्पोजर जीवी प्रकाश कुमार, सिनेमेटोग्राफर सीएच साई, एडिटर कलैवनन, और स्टंट डायरेक्टर स्टीफन रिच्टर शामिल हैं. इस फिल्म को कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर् इंटरनेशनल प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.